पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ शहर और उसके आसपास हॉटमिक्स के लिए अतिक्रमणों को चिह्नित करने का कार्य नगर में पूरा कर लिया गया है। अब शहर के बाहरी हिस्सों का सर्वे और चिह्नीकरण का कार्य किया जाएगा। अतिक्रमण की जद में निजी इमारतें ही नहीं बिजली, टेलीफोन और पेयजल लाइनें भी आ रही है। जिन्हें हटाने के विभागों को निर्देश दिए जा रहे हैं।
शहर में लोनिवि के अंतर्गत 22 सड़कों की कुल 41 किलोमीटर लंबे मार्ग का 17.50 करोड़ रुपये से हॉटमिक्स किया जाना है। इन सड़कों में 34 फीट से 40 फीट तक हॉटमिक्स किया जाना है। इसके लिए बीते तीन दिनों से उप जिलाधिकारी नरेश दुर्गापाल के नेतृत्व में अतिक्रमणों को चिह्नित किया जा रहा है। शनिवार को शहर की 15 सड़कों के अतिक्रमण का चिह्नीकरण का काम पूरा कर लिया गया है। अब ऐंचोली से बड़ावे, डॉनबास्को, रई आदि क्षेत्रों की सात सड़काें के चिह्नीकरण का काम बचा हुआ है।
सड़क के किनारे करीब पांच दर्जन जगहों में सीढ़ियां, फर्श और नालियों के ऊपर निर्माण समेत कई तरह के अतिक्रमणों को चिह्नित किया गया है। वहीं तीन दर्जन बिजली, टेलीफोन के पोल और पेयजल लाइनें भी इसकी जद में आ रही हैं। एसडीएम दुर्गापाल ने बताया कि सड़क को चौड़ा करने के लिए इन अतिक्रमणों को भी हटाया जाएगा। सर्वे में लोनिवि के अधिशासी अभियंता बदलू राम सहित कई विभागों के अधिकारी थे।