काशीपुर। सरेआम व्यापारी से पांच लाख रुपये लूटने की घटना से पुलिस के आला अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। आला अधिकारियों ने सीओ प्रकाश चंद्र आर्य को घटना का खुलासा करने की जिम्मेदारी सौंपी है। सीओ नेे धरपकड़ के लिए चार टीमें गठित कर पुराने अपराधियों को खंगाल रही है। पुलिस ने अब तक पूछताछ के लिए आधा दर्जन संदिग्धों लोगों को हिरासत में लिया है।
उल्लेखनीय है कि एएसपी चौहान घटना के समय यहां पुलिस अधिकारियों के साथ चार दिन पहले जसपुर खुर्द में हुई नगद पांच लाख रुपये सहित लगभग दस लाख के जेवर चोरी व अन्य आपराधिक घटनाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस लूटकांड के बाद एएसपी ने घटना का खुलासा करने की जिम्मेदारी सीओ प्रकाश चंद्र आर्य को सौंपी। सीओ ने बताया कि घटना का खुलासा करने के लिए एसओजी के अलावा कटोराताल चौकी प्रभारी नरेशपाल सिंह, बांसफोड़ान चौकी प्रभारी योगेश दत्त, कुंडेश्वरी चौकी प्रभारी संजय कुमार और एसएसआई धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीमें गठित की गई हैं।
सीओ ने बताया कि योगेश दत्त की टीम बांसफोड़ान और नगर क्षेत्र, एसएसआई जसपुर, संजय कुमार ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद) यूपी और नरेशपाल सिंह मुरादाबाद क्षेत्र में पुराने व संदिग्ध बदमाशों को तलाश रहे हैं। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने अब तक आधा दर्जन संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। उधर लुटेरों का स्केच तैयार होने पर लोगों को पहचान के लिए जारी किया जाएगा। पुलिस सर्विलांस की भी सहायता ले रही है।