पांवटा साहिब/नघेता(सिरमौर)। पुरुवाला थाना के तहत सिंघपुरा पुलिस चौकी की टीम ने गाड़ी से अंग्रेजी शराब और बीयर की 60 पेटी बरामद की है। पुलिस पुरुवाला थाना में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। जानकारी के अनुसार सिंघपुरा चौकी प्रभारी एएसआई भरत सिंह, आरक्षी शरणदीप और आरक्षी जसबीर सिंह ने बुधवार देर रात गोजर, खोदरी माजरी, किल्लोड़ मार्ग पर लालढांक के समीप नाका लगाया था।
इसी बीच एक गाड़ी किल्लोड़ की तरफ से आई। चालक नाकेबंदी देख कर गाड़ी वापस लेने लगा। पुलिस ने रुकने के लिए आवाज लगाई एवं गाड़ी की तरफ दौड़े। इस बीच अंधेरे में गाड़ी के सड़क के साथ बने डंगे के साथ टकराने की आवाज आई। पुलिस जवान मौके की तरफ भागे। वहीं, एक व्यक्ति गाड़ी को बंद करके अंधेरे में कुछ दूर तक भागता नजर आया। पुलिस ने पीछा किया लेकिन, चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
पुलिस ने महिंद्रा जायलो (एचआर-41एफ -3938) की तलाशी लेने अंग्रेजी शराब की छह पेटियां और बीयर की 54 पेटियां बरामद की गई। गाड़ी के भीतर शराब संबंधी कोई दस्तावेज पुलिस को नहीं मिले। डीएसपी पांवटा रमाकांत ठाकुर ने पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस छानबीन में जुट गई है।