सुजानपुर (हमीरपुर)। पुलिस थाना सुजानपुर के कर्मियों ने रविवार को परिवार से बिछड़ी मानसिक रूप से बीमार एक महिला को उसके परिजनों से मिला दिया है। परिजनों ने पुलिस के सामाजिक और मानवीय कार्य के लिए धन्यवाद किया। शनिवार रात्रि आठ बजे एचआरटीसी के पालमपुर से सुजानपुर रूट के चालक और परिचालक थाने में आए और कहा कि उनकी बस में एक महिला सभी सवारियों के उतर जाने के बावजूद बैठी रही।
काफी देर तक वह महिला कोई जवाब नहीं दे रही थी। थाने में तैनात मुख्य आरक्षी दिनेश कुमार और संजीव कुमार की ओर से महिला से काफी देर पूछताछ करने के बाद उसने अपना नाम अंजलि बताया। कहा कि वह जिला हमीरपुर के डाकघर बगवाड़ा के ललयार गांव की रहने वाली है। इसके बाद पुलिस ने वहां के पंचायत प्रतिनिधियों से संपर्क किया। रविवार को महिला के परिजनों को थाने में बुलाया तथा महिला को उन्हें सौंप दिया। बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से बीमार है। इस बारे में एसएचओ सतपाल शर्मा ने कहा कि महिला को परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया है। महिला के ससुर कालिदास ने कहा कि उनकी बहू मानसिक रूप से बीमार है।