
बाह। समाज को दिशा देने वाले एक गुरुजी ने ससुर-बहू के रिश्ते को शर्मसार कर दिया। बहू ने दैहिक शोषण करने वाले ससुर के खिलाफ तहसील दिवस में शिकायत की है। नसीरपुर की कविता का विवाह चित्राहाट के एक गांव निवासी महेश (दोनों नाम परिवर्तित) के साथ हुआ था। कविता के मुताबिक वह अपने ससुर के साथ कसबे में रहती है। जबकि उसका पति अपनी मां के साथ गांव में ही रहता है। उसका ससुर प्राइमरी स्कूल में अध्यापक है। कविता का आरोप है कि ससुर ने उसे बेहोश कर उसकी अस्मत लूट ली। आरोप है कि उसे जान से मारने की धमकी देकर लगातार दैहिक शोषण किया जाता रहा। विरोध पर उसके साथ मारपीट की गई। पीड़िता ने तहसील दिवस में शिकायत दर्ज कर ससुर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।