उत्तरकाशी। पिछड़ा क्षेत्र की मांग और ईको सेंसिटिव जोन के विरोध में क्रमिक अनशन पर बैठे लोगो ने आरपार की लड़ाई लड़ने का मन बनाया है। जल्द ही मांगों का निदान न होने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
सर्वदलीय संघर्ष समिति के बैनर तले कलक्ट्रेट में धरने पर बैठे लोगों ने सरकार पर घोषणा पूरी न करने का आरोप लगाया। कहा कि पूर्व में सीएम ने उत्तरकाशी जिले के वंचित क्षेत्रों को पिछड़ा क्षेत्र घोषित करने घोषणा की थी, लेकिन इस पर अब तक अमल नहीं हो पाया। इससे साफ साबित होता है कि सरकार हवाई घोषणाएं कर रही है। रविवार को क्रमिक अनशन पर शेर सिंह असवाल, विद्या दत्त नौटियाल, पन्नालाल शाह, तेग सिंह रावत, प्रवीन सेमवाल, आलोक नेगी, जगदीश भट्ट, सुरेंद्र दत्त बैठे रहे। समर्थन में सूरतराम नौटियाल, महंत बृहस्पति गिरी महाराज, गुलाब सिंह नेगी, सते सिंह राणा, राम सिंह राणा, कुशला प्रसाद, दिनेश प्रसाद, जगमोहन रावत, अरुण बिजल्वाण आदि बैठे रहे।