उत्तरकाशी। जिले के वंचित क्षेत्रों को पिछड़ा क्षेत्र घोषित करने व ईको सेंसिटिव जोन के विरोध में सर्वदलीय संघर्ष समिति का क्रमिक अनशन आठवें दिन भी जारी रहा। इस मौके पर अष्ट मंडलीय सामाजिक-सांस्कृतिक उत्थान समिति टकनौर ने भी आंदोलन को समर्थन दिया।
कलक्ट्रेट में धरने पर बैठे सर्वदलीय समिति के लोगों ने सरकार पर सीमांत जनपद की अनदेखी का आरोप लगाया। डुंडा के पूर्व ब्लाक प्रमुख हरि सिंह राणा ने धरना स्थल पर पहुंचकर आंदोलन को समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार को समिति न्यायोचित मांगों को पूरा करना चाहिए। क्रमिक धरने पर अजयपाल सिंह राणा, रतन सिंह, पृथ्वी राणा, शूरवीर रावत, भगवान सिंह राणा, मनोहर सिंह नेगी, राजेंद्र सिंह भंडारी, अरविंद सिंह नेगी बैठे। समर्थन में सूरतराम नौटियाल, सुरेश चौहान, मान सिंह, सीएम नौटियाल, विजेंद्र नौटियाल, राजेंद्र काला, सुंदरलाल, विद्यादत्त, गंगा सिंह गुसाईं, गुलाब सिंह, हरीश नौटियाल धरने पर बैठे।