चुवाड़ी (चंबा)। चंबा जिले के चुवाड़ी-भोलग मार्ग पर भोलग घार के पास जीप हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 29 लोग घायल हो गए हैं। इनमें से करीब 19 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इन्हें रेफरल अस्पताल चुवाड़ी में प्राथमिक उपचार के बाद टांडा के लिए रेफर कर दिया है। पिकअप जीप अनियंत्रित होकर 150 मीटर खाई में लुढ़क गई। लोग कुल देवी की जातर लेकर जा रहे थे और रास्ते में हादसा हो गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत भराड़ी के गांव निचला फोगल के निवासी गांधी राम भराड़ी के लिए कुल देवी की जातर लेकर जा रहे थे। इसके लिए उन्होंने महिंद्रा पिकअप जीप (एचपी 57-2802) की हुई थी। इसमें गांधी राम के पड़ोसी और रिश्तेदार सवार थे। पिकअप में करीब 32 लोग सवार थे। चुवाड़ी-भोलग मार्ग पर स्थित भोलग घार के पास सवा 12 बजे के करीब खड़ी चढ़ाई पर पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।
हादसे में रेखा देवी (33) पत्नी गांधी राम निवासी निचला फोगल, वीरेंद्र पुत्र भीमो (17) निवासी चलेरा, रेखा देवी पत्नी तिलक (32) निवासी चलेरा की मौके पर ही मौत हो गई।
इसके अलावा आशा पत्नी तिलक (40) निवासी सेईया, ब्रह्मो देवी पत्नी मनसा (60) निवासी चलेरा, सुनील (16) निवासी अंगरेज गांव चलेरा सहित छुणको देवी, मचलो देवी, गोड़ो देवी, सोदा देवी, अजय कुमार, लक्की, अजय पुत्र रतन, पुष्पा, देवी और कोमल देवी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इन्हें टांडा अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
इसके अलावा विक्की (11), काशलो (35), पिंकी (33), लक्की (11), विपन (11), नागेश (11), राहुल (16), वंदना (22), इसरो (50), निर्मला (12), कोमल (12), उर्मिला (28), संजय (12), राधू (35), राणो (34), शिल्पा (06), बिमला (45), सुनील (13), सपना (15) भी घायल हो गए हैं। इनका उपचार एफआरयू चुवाड़ी में चल रहा है।
प्रशासन की ओर से एसडीएम अमित मेहरा ने मृतकों को 10-10 हजार रुपए की राहत राशि प्रदान कर दी गई है। इसके अलावा गंभीर रूप से घायलों को 5-5 हजार, चुवाड़ी अस्पताल में भर्ती घायलों को दो-दो हजार रुपए की राशि प्रदान की गई। चुवाड़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक बीएम शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।