पिंडारी और कांडा मार्ग पर 40 अतिक्रमण चिह्नित

बागेश्वर। जिला प्रशासन ने नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। जिलाधिकारी बीएस मनराल के निर्देश पर राजस्व विभाग, लोनिवि, सिंचाई विभाग, नगर पालिका परिषद की टीम ने शनिवार को पिंडारी मार्ग और कांडा मार्ग पर 40 अतिक्रमण चिह्नित किए। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
एसडीएम फींचा राम चौहान के नेतृत्व में पुलिस, राजस्व विभाग, लोनिवि, सिंचाई विभाग और नगर पालिका की टीम ने पिंडारी मार्ग और कांडा मार्ग पर अवैध रूप से सार्वजनिक भूमि पर किए गए अतिक्रमण को चिह्नित किया। सरकारी विभागों के मानचित्रों के साथ स्थलीय मिलान और नापजोख की जा रही है। एसडीएम चौहान ने कहा कि बाजार, तहसील मार्ग सहित विभिन्न बाजारों में भी अतिक्रमण को चिह्नित किया जाएगा। जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी। उनके निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई होगी। अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई का असर बाजारों में नजर आने लगा है। कई दुकानदारों ने दुकान के बाहर तक फैलाया सामान अंदर समेट लिया। प्रशासन की इस कार्रवाई अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ

Related posts