पिंकी को जिला कांगड़ा की कमान, चंदन महासचिव

धर्मशाला। हिमाचल आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी परिषद की कांगड़ा इकाई का चुनाव सामुदायिक भवन में हुआ। इस मौके पर करीब दो सौ चिकित्सकों ने भाग लिया। इस मौके पर डा. पिंकी पठानिया को जिला अध्यक्ष जबकि अरुण चंदन को महासचिव बना गया। वहीं, मनोहर धीमान को कोषाध्यक्ष चुना गया।
पिंकी पठानिया ने बताया कि डा. निगम राजपूत को सलाहकार, डा. देवेंद्र ठाकुर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डा. शक्ति विज, डा. चंद्र प्रकाश, डा. कुलतार, डा. सुधीर कुमार, डा. सोनिया, डा. पूनम को उपाध्यक्ष जबकि डा. अंजली शर्मा, डा. भुवनेश, डा. हरीश भारद्वाज, डा. शिवानी चौहान, डा. अशमीन कश्मीरी, डा. अशोक कुमारी, डा. आकृति संधू को संयुक्त सचिव बनाया गया। डा. राजन मल्होत्रा को प्रेस सचिव चुना गया। डा. रमन, डा. कुसुम खन्ना, डा. अंजली, डा. नीलम, डा. अनीता, डा. श्रेष्ठा, डा. बबिता, डा. संजीव, डा. राजेशधर को जिला कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। डा. केवल कृष्ण, डा. शैलेंद्रनाथ, डा. रीतू, डा. मृदुल, डा. शिवानी गुप्ता, डा. रजत चौधरी, डा. राजेंद्र जोशी, डा. भास्कर, डा. विनोद सिंह, डा. बृजनंदन, डा. अनूप सूद, डा. राकेश शर्मा, डा. विजेंद्र ठाकुर, डा. प्रणव को राज्य प्रतिनिधि चुना गया।

Related posts