पाह-बदाह योजना का काम शुरू करवाएं

कुल्लू। पाह-बदाह पेयजल योजना के निर्माण कार्य के बंद पड़ने पर बल्ह पंचायत
के लोगों ने कड़ी नाराजगी जताई है। सोमवार को इस मसले को लेकर पंचायत के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को आईपीएच विभाग शमशी के अधिकारियों से मुलाकात कर योजना का कार्य जल्द शुरू करवाने की मांग की।
बल्ह पंचायत की प्रधान दुर्गा देवी की अध्यक्षता में मिले प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपकर यह मुद्दा उठाया। ज्ञापन में कहा गया है कि करीब दो साल से पाह-बदाह पेयजल स्कीम बंद पड़ी है। योजना में लगने वाली पाईपें भी अब खराब होने लगी है। पंचायत प्रधान दुर्गा देवी ने कहा कि पंचायत में पानी की गंभीर समस्या है और लोगों को पीने के पानी के लिए खासी परेशानियों का सामना पड़ता है।
अगस्त 2012 को पंचायत की ओर से एक प्रस्ताव पारित किया था और बंद पड़ी योजना को आरंभ करने का आग्रह किया था। लेकिन विभाग ने इस पर कोई अमल नहीं किया। शुरुआती समय में तेजी से काम किया लेकिन अब काम पूरी तरह के ठप पड़ा है। दो सालों से पेयजल योजना का काम बंद होना हैरान करने वाला है।
आईपीएच शमशी के एक्सइएन को सौंपे ज्ञापन में पंचायत प्रधान सहित लोगों ने ठप पड़ी पेयजल योजना का निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाने का आग्रह किया है। आईपीएच विभाग शमशी के अधिशासी अभियंता बीएल गुप्ता ने कहा कि तीन फेस में बन रही पाह-बदाह पेयजल योजना के दो फेस में काम चल रहा है। एक फेस के ठेकेदार ने काम बंद कर दिया है उस पर पनेल्टी लगाई है। इसके रिटेंडर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस साल वित्त वर्ष में योजना को पूरा कर दिया जाएगा।

Related posts