पालीटेक्निक कालेज में शुरू हों नए ट्रेड

चंबा। चंबा वेलफेयर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल शहर की समस्याओं को लेकर उपायुक्त संदीप कदम से मिला। उन्होंने उपायुक्त से मांग की है कि बस अड्डे का जल्द निर्माण किया जाए। इसके अलावा उन्होंने मांग रखी है कि राजकीय मिलेनियम पालीटेक्निक कालेज में सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग ट्रेड शुरू किए जाएं। मौजूदा समय में कालेज में दो ही ट्रेड चल रहे हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष आरके महाजन और महासचिव वाईआर सहगल ने बताया कि सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर वर्ष पानी के रेट दस प्रतिशत बढ़ा दिए जाते हैं। उन्होंने इसमें कमी करने की मांग की है। इसके अलावा अर्बन एरिया के लोगों के लिए टीडी अधिकार बहाल करने की भी मांग उठाई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 2010 से टीडी बंद है। इससे लोगों को इमारती लकड़ी नहीं मिल रही है। चंबा वेलफेयर एसोसिएशन ने उपायुक्त से यह भी मांग की है कि जिला में आयुर्वेदिक या वेटरनरी साइंस यूनिवर्सिटी खोली जाए। इससे जिला के छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में काफी सहूलियत मिलेगी। उपायुक्त संदीप कदम ने आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों को सरकार के समक्ष रखा जाएगा।

Related posts