ऊना। बसपा की जिला कार्यकारिणी की बैठक में जनता से जुड़े विभिन्न मुद्दे उछले। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रमेश भटोली ने की। गर्मियों में लोगों को पानी न मिल पाने का मुद्दा बैठक में छाया रहा। पानी के मसले पर पदाधिकारी तल्ख दिखे। बैठक में धरूं गांव के गुरमीत चंद, राज कुमार, अमर चंद, सुखदेव, राम दास, कर्म चंद, जगदीश, नानक चंद, रणजीत सिंह, राम पाल, कमल कुमार, अमर चंद और चूड़ राम ने कहा कि तीन महीने से उनके गांवों में लगे सार्वजनिक नलों में पानी नहीं आ रहा है।
कुछ प्रभावशाली लोगों के दबाव में आकर विभाग ने उनके गांव का पानी बंद कर दिया है। लोग आईपीएच विभाग के अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काटकर थक गए हैं। 10 और 24 मई को भी वे आईपीएच विभाग के अधिकारियोें से मिले थे, फिर भी गांव में पेयजल आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई। रमेश भटोली ने कहा कि अगर एक सप्ताह के भीतर सार्वजनिक नलों में पानी नहीं आया तो अगली बैठक में आंदोलन के बारे में विचार विमर्श किया जाएगा। बैठक में बसपा जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी लेख राज, हरोली से पार्टी प्रत्याशी रहे मुकेश चौधरी, डा. चमन लाल, राम प्यारा, मदन लाल फौजी, मेला राम, छज्जू राम, राकेश जसवाल, राजेश राणा, हरीश कुमार, जोगिंद्र सिंह मौजूद रहे।