संसारपुर टैरेस (कांगड़ा)। औद्योगिक क्षेत्र के साथ लगती स्वां खड्ड में वीरवार को बारिश के बाद अचानक पानी का बहाव बढ़ जाने से ग्राम पंचायत रिड़ी कुठेड़ा के रिड़ी गांव निवासी मां और बेटा पानी की तेजधार की चपेट में आ गए। घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर मौजूद हिमाचल होमगार्ड के जवान रछपाल व पुलिस जवान बुद्धि सिंह ने बाढ़ के बहाव की परवाह न करते हुए अपनी जान जोखिम में डाल कर दोनों को बचाने में सफलता हासिल कर ली।
जानकारी के मुताबिक वीरवार सुबह करीब आठ बजे नीलम कुमारी पत्नी राजेंद्र सिंह व उसका बेटा अनुराग भंबोताड़ (पंजाब) से अपने घर रिड़ी पैदल वापस आ रहे थे। जब वह दोनों स्वां खड्ड को पार कर रहे थे तब अचानक पानी का बहाव बढ़ जाने से मां व बेटा दोनों उसकी चपेट में आ गए। घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर मौजूद हिमाचल होमगार्ड के जवान रछपाल सिंह व बुद्धि सिंह ने अपनी जान की परवाह किए बगैर पानी में कूदकर मां व बेटह्य दोनों को सही सलामत बाहर निकाल लिया। दोनों जवानों की इस बहादुरी की स्थानीय लोगों सतीश कुमार, केवल सिंह, गुरमीत सिंह, करनैल सिंह, जगदीश सिंह आदि ने खूब प्रशंसा की। उन्होंने प्रदेश सरकार से ऐसे बहादुरों को सम्मानित करने की मांग की। वहीं, पुलिस उप अधीक्षक बीडी भाटिया ने बताया कि ऐसे बहादुरी के कार्यों के लिए प्रदेश पुलिस प्रथम स्थान पर है। उन्होंने दोनों जवानों के बचाव कार्य में सहयोग की सराहना की है।