
वाशिंगटन: पाकिस्तानी अवाम के लिए काल बनकर आने वाले ड्रोन हमलों के मामले में हुए एक नए खुलासे से पता लगा है कि इन्हें पाकिस्तान सरकार और अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के बीच हुए एक गोपनीय करारनामे के तहत अंजाम दिया जाता रहा है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नेतृत्व वाली जम्हूरियत पसंद सरकार हालांकि इन हमलों की कडी निंदा करती आई है
और इन्हें बंद करने को लेकर अमेरिका पर कूटनीतिक दबाव भी बनाती रही है। अमेरिकी दैनिक न्यूयार्क टाइम्स में कल प्रकाशित हुई रिपोर्ट में बताया गया कि पाकिस्तान सरकार ने अपने दुश्मनों का सफाया करने के लिए वर्ष 2004 में सीआईए के साथ एक गोपनीय करार किया था। इसके तहत सीआईए को ड्रोन हमले करने के लिए पाकिस्तानी वायुसीमा के इस्तेमाल की छूट मिल गई वहीं पाकिस्तान सरकार को उसके दुश्मनों से मुक्ति।