इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) विभाग को 30 प्रतिशत कम करने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही प्रधानमंत्री ने अपने सरकारी आवास की ओर जाने वाली सड़क के सौंदर्य की योजना को भी रद्द करने को कहा है।
शरीफ ने हाल ही में तीसरी बार प्रधानमंत्री पद संभालते हुए अनावश्यक खर्चों को कम करने की शपथ ली है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए प्रधानमंत्री विभाग के एक-तिहाई सदस्यों को कम करने को कहा है जिससे कि प्रशासनिक खर्चों को कम किया जा सकेगा।
प्रधानमंत्री ने सोमवार को निर्देश जारी करते हुए राजधानी विकास प्राधिकरण के प्रस्ताव को रद्द करने को कहा जिसमें प्रधानमंत्री के आवास की ओर जाने वाली सड़कों को सुंदर बनाया जाना था।
शरीफ के कार्यालय द्वारा जारी किए बयान में कहा है कि प्रधानमंत्री ने सरकारी नीतियों के अंतर्गत सार्वजनिक संसाधनों का उपयोग समझदारी से करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि संसाधनों का उपयोग जनता के विकास के लिए होना चाहिए ना कि उनका दुरुपयोग किया जाना चाहिए।