बीएसएफ के डीआईजी प्रभाकर जोशी ने बताया कि गुरदासपुर सेक्टर के अधीन चौकी कस्सोवाल पर बीएसएफ के 113 बटालियन के जवानों ने शनिवार और रविवार मध्यरात्रि करीब 2:12 बजे पाकिस्तानी ड्रोन को देखा।
पंजाब के गुरदासपुर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने फायरिंग कर पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। मुस्तैद जवानों ने पाकिस्तान की हथियार और हेरोइन भेजने की एक और साजिश को नाकाम कर दिया है। बीएसएफ के डीआईजी प्रभाकर जोशी ने बताया कि गुरदासपुर सेक्टर के अधीन चौकी कस्सोवाल पर बीएसएफ के 113 बटालियन के जवानों ने शनिवार और रविवार मध्यरात्रि करीब 2:12 बजे पाकिस्तानी ड्रोन को देखा।
इसके बाद मुस्तैद बीएसएफ जवानों ने ड्रोन पर करीब 60 से 70 फायरिंग की और पांच रोशनी करने वाले बम भी दागे। इसी बीच ड्रोन गांव शहजादा के इलाके में जा गिरा। सर्च अभियान के दौरान जवानों ने ड्रोन को अपने कब्जे में ले लिया। उन्होंने बताया कि देश विरोधी ताकतों को मंसूबों को कई बार नेस्तनाबूद किया गया है लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।
उन्होंने कहा कि बीएसएफ के जवान अपनी ड्यूटी को तनदेही से निभा रहे हैं और देश के सीमाओं की रक्षा में दिन रात मुस्तैद हैं। उन्होंने कहा कि भले ही देश विरोधी ताकतें जितनी मर्जी अपनी कोशिश कर लें लेकिन उन्हें हर बार मुंह की ही खानी पड़ेगी।