चंबा। जिले के पांच स्कूलों में स्वास्थ्य शिक्षा का विषय शुरू होगा। शिक्षा निदेशालय की ओर से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलूणी, गर्ल्स स्कूल चंबा, भरमौर, तीसा और बनीखेत विद्यालयों में हेल्थ केयर विषय शुरू किया जाएगा।
इस विषय को वोकेशनल कोर्स के साथ जोड़ा गया है।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलूणी, भरमौर, तीसा, बनीखेत और गर्ल्स स्कूल चंबा में हेल्थ केयर विषय को पढ़ाया जाएगा।
सरकार की ओर से जिले के नौ स्कूलों में वोके शनल कोर्स को शुरू किया गया है। शुरू में सभी नौ स्कूलों को दो-दो ट्रेड दिए गए थे लेकिन अब पांच विद्यालयों में हेल्थ केयर विषय शुरू किया गया है। इस विषय में बच्चों को स्वास्थ्य संबधी शिक्षा प्रदान की जाएगी। इसके साथ एक अन्य विषय को शामिल किया गया है।
प्रोजेक्ट आफिसर विकास महाजन ने बताया कि वोकेशनल कोर्स के साथ हेल्थ केयर विषय को जोड़ा गया है। इस विषय को पहले चरण में जिले के पांच स्कूलों में पढ़ाया जाएगा। वोकेशनल कोर्स के लिए दाखिले चल रहे हैं। कुछ स्कूलों में वोकेशनल की पढ़ाई भी शुरू हो चुकी है।
किस मौसम में क्या खाएं, पढ़ाया जाएगा
हेल्थ केयर विषय पढ़ने से छात्रों को हेल्थ टिप्स मिलेंगे। छात्रों को संतुलित आहार लेने के बारे में शिक्षा प्रदान की जाएगी। इसके अलावा किस मौसम में क्या खान-पान होना चाहिए, इसके बारे में पढ़ाया जाएगा। इससे बच्चे मौसमी बीमारियों की चपेट में आने से बचेंगे। बच्चों को बीमारी के प्राथमिक उपचार के बारे में भी शिक्षा मिलेगी। बच्चे अपने स्वास्थ्य की उचित देखभाल कर सकेंगे। यह विषय पढ़ने के बाद छात्रों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।
इन स्कूलों में शुरू हुए विषय
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुवाड़ी में आईटीइएस और सिक्योरिटी, सिहुंता में आईटीइएस व ऑटोमोबाइल, सलूणी में हेल्थ केयर और रिटेल, भरमौर में हेल्थ केयर तथा सिक्योरिटी, गर्ल्स स्कू ल में हेल्थ केयर और रिटेल, ब्वॉयज स्कूल में आईटीइएस व ऑटोमोबाइल, बाथरी में आईटीइएस एवं ऑटोमोबाइल, तीसा में हेल्थ केयर एवं सिक्योरिटी, बनीखेत में हेल्थ केयर एवं रिटेल विषय को पढ़ाया जाएगा।