पहले निदेशालय स्तर पर खत्म हो संबद्धता

उत्तरकाशी। राजकीय शिक्षक संघ ने जिलों से पहले निदेशालय स्तर पर संबद्धता व्यवस्था समाप्त करने की मांग की है। उन्होंने तबादला नीति नीति में पारदर्शिता बरतने को कहा।
संघ के जिलाध्यक्ष राकेश चंद रमोला की अध्यक्षता में हुई बैठक में शिक्षकों ने संबद्धता समाप्त करने संबंधी निर्णय का स्वागत किया। साथ ही उन्होंने पहले निदेशालय स्तर पर इसे अमल में लाने की मांग की। कहा कि स्थानांतरण नीति में भी पारदर्शिता बरती जानी चाहिए। शिक्षकों ने नॉन पीजी शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान देने संबंधी शासन के निर्णय पर हर्ष जताया। बताया गया कि जनपद में उत्तरांचल ग्रामीण बैंक के साथ अनुबंध किया गया है। इसके तहत जिन शिक्षकों का वेतन खाता इस बैंक में होगा, उन्हें आठ लाख रुपये तक की सीसीएल योजना से लाभान्वित किया जाएगा। इस मौके पर गिरवीर परमार, उपेंद्र भंडारी, प्रेम सिंह पंवार, राजेंद्र पाल परमार, उत्तम नेगी, माधव जोशी, मुकेश उनियाल, प्रदीप परमार, धीरज रवि आदि शिक्षक मौजूद थे।

Related posts