पवन शर्मा को दूसरी बार मिली कमान

बिलासपुर। हिमाचल राजकीय विशेष प्रमाण पत्र प्राप्त बुनियादी शिक्षक संघ का प्रदेश अध्यक्ष पवन शर्मा गांधी को चुना गया है। शनिवार को बिलासपुर नगर परिषद के रैन बसेरा में चुनाव अधिकारी प्रो. यशवंत राणा व डा. प्रेम की देखरेख में संपन्न चुनाव में पवन शर्मा को लगातार दूसरी बार संगठन की कमान सौंपी गई।
बुनियादी शिक्षक संघ की कार्यकारिणी में मंडी के लाभ सिंह जमवाल महासचिव, सिरमौर के प्रकाश ठाकुर वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कुल्लू की शक्ति ठाकुर, हमीरपुर की मीना डोगरा, कांगड़ा की रीना गुप्ता, शिमला की सुदर्शना सोनी, चंबा के खेम सिंह, कुल्लू के ज्ञानचंद ठाकुर उपाध्यक्ष तथा शिमला के हरी चंद चंदेल कोषाध्यक्ष चुने गए।
पवन शर्मा ने उन्हें दूसरी बार संगठन की कमान सौंपने के लिए शिक्षकों का आभार जताया। इस मौके पर हिमाचल शिक्षक महासंघ के मुख्य संरक्षक प्रो. यशवंत राणा, प्रदेश अध्यक्ष सतीश सांख्यान, महासचिव डा. प्रेम, प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिका संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुनीता जमवाल तथा दीनानाथ शर्मा, प्रेम कौशिक व रणजीत सिंह ठाकुर के साथ ही बुनियादी शिक्षक संघ की विभिन्न जिला इकाइयों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Related posts