चंबा। जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की शहरी इकाई का प्रधान पवन ठाकुर को और महासचिव ज्ञान ठाकुर को चुना गया है। शुक्रवार को नामांकन पत्र लेने के अंतिम दिन बाकी प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वापस लेने के चलते इन दोनों को निर्विरोध विजयी घोषित किया गया। ज्ञात रहे कि इन दोनों पदों पर चार-चार प्रत्याशियों ने नामांकन भरा था। इनमें से प्रधान पद से तीन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। इसमें स्वास्थ्य विभाग के गजिंद्र वशिष्ठ, पीडब्ल्यूडी के भगत राम व आईटीआई चंबा के राजेश पुरी शामिल हैं। महासचिव पद के लिए शिक्षा विभाग के अजय बिजलवान, स्वास्थ्य विभाग के ओम प्रकाश व राजस्व विभाग के ओम राज ने शुक्रवार को अपना नाम वापिस ले लिया। यह जानकारी देते हुए सहायक चुनाव अधिकारी एमआर शर्मा ने बताया कि इन दोनों पदों से तीन-तीन प्रत्याशियों द्वारा अपना नामांकन पत्र वापस लेने के कारण बचे हुए प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित किया गया है। इसमें प्रधान पद के लिए शिक्षा विभाग के पवन ठाकुर व महासचिव पद के लिए आईपीएच विभाग के ज्ञान ठाकुर को चुनाव समिति ने सभी औपचारिकता पूरी करने के उपरांत निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि अब छह जून को होने वाले शहरी इकाई के चुनाव करवाने की जरूरत नहीं रही है।
Related posts
-
शिमला – मंडी एनएच पर पहाड़ी गिरी,पत्थरो चपेट में आई महिला की हुई मौत
प्रदेश के कई भागों में बारिश का कहर जारी है। चंबा जिले की ऐतिहासिक खुंडी जातर... -
भ्रष्टाचार : बीओ और वन रक्षक निलंबित, जाली हस्ताक्षर से 14 लाख की घपलेबाजी का मामला आया सामने
प्रदेश में लगातार कई वर्षो से भ्रष्टाचार के मामले बढ़ते जा रहे है । भ्रष्टाचार पर... -
डिजिटल क्रांति : क्यूआर कोड स्कैन करते ही खुलने लगेंगे किताब के पन्ने
समग्र शिक्षा के तहत तैयार की गई बदलती तस्वीर पुस्तक को विद्यार्थी अब ऑनलाइन पढ़ सकेंगे।...