परिवार के पांच लोगो की हत्या करने वाले नईम को योगी की पुलिस ने किया एनकाउंटर में ढेर

परिवार के पांच लोगो की हत्या करने वाले नईम को योगी की पुलिस ने किया एनकाउंटर में ढेर
 मेरठ। सुहेल गार्डन में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या के आरोपित 50 हजार के इनामी नईम बाबा को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया। 

मूलरूप से मेरठ के किठौर निवासी 35 वर्षीय राजमिस्त्री मोईन परिवार के साथ जाकिर कॉलोनी में रहता था। आठ जनवरी की रात मोईन के सौतेले भाई नईम बाबा ने अपने दत्तक पुत्र सलमान के साथ मिलकर नईम, उसकी पत्नी व तीन बेटियों की हत्या कर दी थी। उसके बाद नईम नासिक भग गया था। 

पुलिस की पांच टीमें उसकी तलाश में थीं। एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि सुबह नईम बाबा मदीना कालोनी में पहुंचा था। सूचना पर उसकी घेराबंदी की गई तो उसने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में नईम बाबा घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Related posts