हमीरपुर। हमीरपुर में एक निजी बस के परिचालक ने मां-बेटी से अभद्र व्यवहार किया है। यहां तक कि अभद्र व्यवहार करने का विरोध करने पर परिचालक ने लड़की को थप्पड़ जड़ दिया। लड़की के पिता ने आरटीओ हमीरपुर से मामले की शिकायत की। विभाग कार्रवाई करते हुए बस मालिक को कारण बताओ नोटिस जारी करने वाला है। बस मालिक को परिचालक सहित उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों मां-बेटी हमीरपुर से अपने घर सलासी जाने के लिए निजी बस में सवार हुईं थी लेकिन बस परिचालक ने लोकल सवारी होने के कारण दोनों मां-बेटी से अभद्र व्यवहार किया। लड़की ने परिचालक के अभद्र व्यवहार का विरोध किया तो परिचालक ने लड़की को थप्पड़ जड़ दिया। परिचालक और मां बेटी में विवाद बस अड्डा हमीरपुर के पास ही शुरू हो गया था। लड़की के पिता ने मामले की शिकायत आरटीओ हमीरपुर से की। हालांकि पिता ने मामले की शिकायत हमीरपुर पुलिस से भी की है लेकिन फिलहाल मामला दर्ज नहीं हुआ है।
उधर, आरटीओ हमीरपुर संजीव कुमार का कहना है कि मामले की शिकायत आई है जिसमें मां-बेटी से अभद्र व्यवहार की बात कही गई है, लेकिन लड़की को थप्पड़ मारने की बात ध्यान में नहीं है। परिचालक के अभद्र व्यवहार के चलते उसे नोटिस जारी किया गया है। बस मालिक सहित परिचालक को आरटीओ कार्यालय हमीरपुर में पेश होने को कहा गया है। विभाग मामले को लेकर सख्त कार्रवाई कर रहा है।