पदोन्नति कोटे में आश्रितों की नियुक्ति का विरोध

चंपावत। शिक्षा विभाग के राज्य कर्मचारी संगठन की बैठक में विभागीय अनियमितताओं पर गहरा रोष व्यक्त किया गया। प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष जीवन चंद्र ओली की अध्यक्षता में हुई बैठक में वक्ताओं ने चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों के पदोन्नति कोटे के पदों में मृतक कर्मचारियों और शिक्षकों के आश्रितों की नियुक्ति की जा रही है, जो कि नियम विरुद्ध है। इस संबंध में अपर शिक्षा निदेशक कुमाऊं मंडल को एक ज्ञापन प्रेषित कर ऐसी नियुक्तियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाए जाने की मांग की गई। लिपिकों को उनकी इच्छानुसार संबंद्धीकरण किया जा रहा है, जबकि संबंद्धीकरण पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध हैं।
बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात किया जाएगा तो संगठन बिना किसी नोटिस के आंदोलन प्रारंभ कर देगा। इस मौके पर कर्मचारियों ने स्थानांतरणों के आवेदनों को दीर्घ ठहराव के आधार पर किए जाने की मांग भी प्रमुखता से उठाई गई। साथ ही खंड शिक्षाधिकारी बाराकोट पर कर्मचारियों के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए चंपावत में वित्तीय अनियमितता की जांच न होने पर रोष प्रकट किया गया। संरक्षक दीवान बिष्ट के संचालन में हुई बैठक में जिलाध्यक्ष ईश्वरी दत्त गहतोड़ी, गुमान सिंह बोहरा, गिरीश चंद्र राय, ललित मोहन पांडेय, जगदीश तिवारी, दीवान मेहता, दीवान भंडारी, सोबन सिंह, जीवन महंत, कलावती ओली, आशा देवी, मंजू बोहरा, टीका सिंह, पूरन सिंह, शिवेंद्र चौधरी आदि ने विचार रखे।

Related posts