गंगोलीहाट। प्राथमिक शिक्षकों ने पदोन्नति न होने पर रोष व्यक्त करते हुए इस मामले में न्यायालय की शरण में जाने का निणय लिया है।
गंगोलीहाट में हुई राजकीय शिक्षक संघ की बैठक में कहा गया कि नवंबर 2012 में प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापकों से जूनियर हाईस्कूल के सहायक अध्यापक पद पर पदोन्नति के लिए काउंसंलिग कराई गई, लेकिन इस जिले में अब तक कोई परिणाम सामने नहीं आया है। फिर जनवरी 2013 में प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक और जूनियर हाईस्कूल के सहायक अध्यापक के लिए विकल्प मांगे गए। वर्ष 2001 के 86 शिक्षकों को पदोन्नति मिली लेकिन वर्ष 1996 के सहायक अध्यापक पदोन्नति से वंचित हो गए।
तय हुआ कि इस मामले में उच्च न्यायालय में वाद दायर किया जाएगा। बैठक में संघ के जिला संरक्षक मनोज बनकोटी, जिला महामंत्री शिवराज सिंह बनकोटी, जिला संगठन मंत्री वीरेंद्र रावल, पूरन पंत, मोहन चंद्र उप्रेती, खीमराज सिंह, कमलकिशोर रावल, ललित वर्मा, जीवन नेगी, पुष्पा खत्री, गीता रावल, सुशीला पांडे, योगमाया पंत, नीता बनकोटी, मीनू वर्मा मौजूद थे। इधर, जिला शिक्षाधिकारी बेसिक केके वार्ष्णेय ने प्रकरणों की जांच करने की बात कही है।