पदोन्नति की मांग को लेकर धरना शुरू

चिन्यालीसौड़। पदोन्नति की मांग को लेकर जल विद्युत निगम के कार्मिकों ने महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना आंदोलन शुरू कर दिया। उत्तराखंड ऊर्जा कामगार संगठन के अध्यक्ष दीवान राम और सचिव प्रेमप्रकाश गोस्वामी ने बताया कि निगम प्रबंधन ने तीन माह पहले कुशल श्रमिक, आयलर, फायरमैन, पंप सहायक, टीजी-2 लाइन मैन आदि पदों पर साक्षात्कार किया था। लेकिन अब तक कार्मिकों की पदोन्नति सूची जारी नहीं की है। जिससे कार्मिकों में रोष है। पदोन्नति की मांग को लेकर कार्मिकों ने बुधवार से निगम के महाप्रबंधक उत्पादन कार्यालय के समक्ष धरना शुरू कर दिया है। साथ ही शीघ्र मांग पूरी न होने पर आमरण अनशन की चेतावनी भी दी है। धरने पर बैठने वालों में रंजीत रावत, धनेश कैनायार, प्रकाश चंद, कैलाश तिवारी, पूरण सिंह सुकड़ा आदि शामिल थे।

Related posts