देहरादून। पहाड़ के दुर्गम और अति दुर्गम स्कूलों के शिक्षक वर्षों से सुगम स्कूलों में आने का सपना देख रहे हैं। स्कूलों में छुट्टियों के बावजूद शिक्षक विभाग के कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन विभाग के मुखिया शिक्षा मंत्री इन दिनों डोली भ्रमण पर हैं तो शिक्षा निदेशक माध्यमिक चंद्र सिंह ग्वाल ताइवान की सैर पर। वहीं विभाग के कुछ अन्य अफसर इन दिनों छुट्टी पर चल रहे हैं। ऐसे में तबादला प्रक्रिया इस बार भी गड़बड़ा गई है।
शिक्षा विभाग में पहले शिक्षकों के और फिर विभागीय अधिकारियों के तबादले होने हैं। तबादलों के लिए शासनादेश जारी हो चुका है, लेकिन मामला एक बार फिर सुगम और दुर्गम स्कूलों के निर्धारण में उलझ गया है। स्थिति यह है तय समय पर न तो स्कूलों का वर्गीकरण (कोटिकरण) हो पाया और न ही अनिवार्य तबादलों के लिए पात्र शिक्षकों की सूची जारी हुई। एक ओर विभाग तबादलों को लेकर भागमभाग की स्थिति है तो वहीं शिक्षा मंत्री डोली भ्रमण यात्रा पर हैं। पिथौरागढ़ के मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार टम्टा एवं कुछ अन्य अधिकारी भी छुट्टी पर हैं। जबकि विभाग में पहले ही 50 से अधिक खंड शिक्षा अधिकारियों की कमी है।
कौन लेगा इनकी सुध…
प्रदेश में प्रशिक्षु शिक्षक, भोजन माता और बीटीसी प्रत्राचार प्रशिक्षित भी इन दिनों अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। प्रशिक्षु शिक्षक और बीटीसी पत्राचार प्रशिक्षित जहां पिछले कई रोज से धरने पर हैं, वहीं सोमवार से भोजन माताओं ने भी आंदोलन शुरू कर दिया। लेकिन इन संगठनों की अब तक किसी ने कोई सुध नहीं ली।
सुस्त हुई चाल
शिक्षा मंत्री के डोली भ्रमण यात्रा में व्यस्त होने के कारण तबादला प्रक्रिया की मॉनिटरिंग ठीक तरीके से नहीं हो पा रही है। 29 मई तक वर्गीकरण की स्थिति स्पष्ट हो जानी चाहिए थी। जबकि तीन जून तक अनिवार्य तबादलों के पात्र शिक्षकों की सूची जारी होनी थी, लेकिन पूरी प्रक्रिया सुस्त गति से चल रही है। यही हाल रहा तो इस शिक्षा सत्र में शिक्षकों केे तबादले कर पाना आसान नहीं होगा।
मुख्य दस मानकों के आधार पर स्कूलों की वर्तमान स्थिति के आधार वर्गीकरण किया जा रहा है, लेकिन पूर्व में इन स्कूलों की स्थिति के बारे में कुछ पता नहीं लग पा रहा है। जो स्कूल दुर्गम थे, उन्हें सुगम दर्शाकर शिक्षकों की सेवा सुगम में जोड़ी जा रही है। अनिवार्य तबादलों को लेकर शिक्षक किसे अपना प्रत्यावेदन दें, कोई सुनने वाला नहीं है।-नरेंद्र सिंह बिष्ट, जिलाध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ
शिक्षा निदेशक माध्यमिक ताइवान में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए हैं। रही उनके जाने से काम पर असर की बात, तो वे अपने अधीनस्थ अधिकारियों को कार्य ठीक से करने के निर्देश देकर गए होंगे।-अनिल नेगी, शिक्षा निदेशक बेसिक