
कुल्लू। थल सेना में सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक लिपिक-एसकेटी, धर्मगुरु, हवलदार शिक्षक और डीएससी की भर्ती 18 मई से पंडोह के पुलिस मैदान में होगी। सैनिक सामान्य ड्यूटी और सैनिक लिपिक-एसकेटी की भर्ती में केवल मंडी, कुल्लू और लाहौल-स्पीति के युवा ही भाग ले सकते हैं।
धर्मगुरु, हवलदार शिक्षक और डीएससी की भर्ती में पूरे हिमाचल तथा हरियाणा राज्य के अधिकांश जिलों (गुड़गांव, मेवात, पलवल, फरीदाबाद और चंडीगढ़ को छोड़कर) के युवा भी अपना भाग्य आजमा सकते हैं। सेना भर्ती कार्यालय मंडी के निदेशक कर्नल एसडी माथुर ने बताया कि 18 मई को जिला मंडी के सदर, चच्योट, थुनाग, लडभड़ोल और करसोग तहसील के युवाओं के लिए सैनिक सामान्य ड्यूटी की भर्ती होगी। 19 मई को सुंदरनगर, जोगिंद्रनगर, पधर तथा सरकाघाट तहसील के उम्मीदवार सैनिक सामान्य ड्यूटी की भर्ती में भाग ले सकते हैं।
20 मई को सैनिक सामान्य ड्यूटी के लिए ही कुल्लू तथा लाहौल-स्पीति जिले के युवाओं की भर्ती की जाएगी। इसी दिन मंडी, कुल्लू और लाहौल-स्पीति के सिक्ख, सिक्ख मजहबी, रामदासिया और गोरखा उम्मीदवार भी सैनिक सामान्य ड्यूटी की भर्ती के लिए भाग्य आजमा सकते हैं। 21 मई को सैनिक लिपिक या एसकेटी की भर्ती में मंडी जिला के युवाओं के लिए होगी। इसी पद के लिए कुल्लू और लाहौल-स्पीति के उम्मीदवारों की भर्ती 22 मई को होगी।
कर्नल माथुर ने बताया कि 23 मई को धर्मगुरु, हवलदार शिक्षक और डीएससी वर्ग की भर्ती की जाएगी। इन पदों की भर्ती में पूरे हिमाचल प्रदेश और हरियाणा (जिला गुड़गांव, मेवात, पलवल, फरीदाबाद और चंडीगढ़ को छोड़कर) के पात्र युवा भाग ले सकते हैं। निदेशक ने बताया कि सैनिक सामान्य ड्यूटी के लिए उम्मीदवार की आयु साढ़े 17 से 21 वर्ष तक होनी चाहिए। सैनिक लिपिक या एसकेटी के लिए आयु सीमा साढ़े 17 से 23 वर्ष तक रखी है। हवलदार शिक्षक के लिए 20 से 25 और धर्मगुरु के लिए 27 से 34 वर्ष की आयु वर्ग के युवा पात्र होंगे। अधिक जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय मंडी से दूरभाष नंबर 01905-222287 पर संपर्क किया जा सकता है।