पंजाब से जुड़े नकली नोटों के तार

अंब (ऊना)। अंब में पकड़े गए नकली नोटों के तार अब पंजाब से जुड़ गए हैं। जिस कार में नकली नोटों की खेप बरामद हुई थी, उस कार का चालक पंजाब के गुरदासपुर का रहने वाला है। इस कार से पुलिस ने 100-100 रुपये के 62 नकली नोट बरामद किए थे। फोरेंसिक साइंस लैब की रिपोर्ट में भी नोटों के नकली होने की पुष्टि हुई है। इस कार ने 24 मई को देर रात अंब में एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरा था। पेट्रोल पंप पर तैनात कर्मचारियों को भी कार चालक ने नकली नोट थमाए थे। शक होने पर पंप कर्मियों ने कार का पीछा किया तो आरोपी कार चालक कार को और तेज दौड़ाने लगा। इस बीच आरोपी कार चालक ने एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी थी। दोपहिए पर सवार दो लोगों में से एक की मौत हो चुकी है। अब इस केस में खुलासा हुआ है कि हादसे के दौरान इस कार को पंजाब के गुरदासपुर का जसकर्म सिंह ड्राइव कर रहा था। पुलिस का कहना है कि आरोपी जसकर्म सिंह ने गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अरजी दे रखी है। अरजी पर सुनवाई के लिए हाईकोर्ट ने 19 जून की तिथि निर्धारित की है। हालांकि हाईकोर्ट ने आरोपी को फिलहाल पुलिस जांच में सहयोग के आदेश दिए हैं। हादसे वाले दिन आरोपी जसकर्म सिंह कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया था। कार के नंबर से पुलिस ने आरोपी को ट्रेस कर लिया। हादसे के दौरान दोपहिए पर मंगत राम और अजय कुमार सवार थे। इस हादसे में घायल मंगत राम ने पीजीआई में दम तोड़ दिया था। डीएसपी अंब मदन कौशल ने बताया कि कार चालक जसकर्म सिंह की अरजी पर न्यायालय में 19 जून को सुनवाई होनी है। उन्होंने कहा कि आरोपी से नकली नोटों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। यदि आरोपी की अरजी को उच्च न्यायालय ने अस्वीकार किया तो पुलिस उसे गिरफ्तार करेगी। उन्होंने कहा कि नकली नोटों के राज को भी पुलिस खोलकर रख देगी।

Related posts