

अमृतसर में दूसरा कोरोना पॉजिटिव केस
19 मार्च को इंग्लैंड से अमृतसर पहुंचा 36 वर्षीय एक नौजवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। सरकारी मेडिकल कॉलेज स्थित इंफ्लुएंजा लैब की जांच में इसकी पुष्टि हुई है। मरीज गुरुनानक देव अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती है। इसके साथ ही अमृतसर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या दो हो गई है। इससे पहले होशियारपुर निवासी एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। वह भी गुरुनानक देव अस्पताल में ही उपचाराधीन है। यूके से आए इस युवक को एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग के दौरान खांसी जुकाम की वजह से आइसोलेट किया गया था।
इंफ्लुएंजा लैब में उसके गले से थ्रोट स्वैब सैंपल लेकर जांच की गई। पहले चरण के ईजीन टेस्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। पुष्टि के लिए दूसरे चरण का ओआरएफ वनबी और आरटीआरपी टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव ही आई। गुरु की वडाली क्षेत्र से संबंधित यह युवक अमृतसर में किसी के संपर्क में नहीं आया, क्योंकि उसे एयरपोर्ट से ही आइसोलेट कर दिया गया था। फिर भी स्वास्थ्य विभाग एहतियात के तौर पर गुरु की वडाली में रहने वाले उसके परिजनों की भी स्क्रीनिंग करेगा।
होशियारपुर के पाठी की रिपोर्ट पॉजिटिव
आइसोलेशन वार्ड में भर्ती होशियारपुर जिले के गांव मोरांवाली निवासी पाठी के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सिविल सर्जन होशियारपुर डॉक्टर जसवीर सिंह ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए पाठी जिला शहीद भगत सिंह नगर के गांव पठलावा के गुरुद्वारा साहिब में पाठी का काम करता है। वह वहां कोरोना के संदिग्ध मृतक, एक संत और गुरुद्वारा साहिब में रागी के संपर्क में आया था। ये तीनों ही इटली और जर्मनी से लौटे थे।
अकेले मोहाली में हो गए चार केस
दूसरा केस, एक 74 साल की बुजुर्ग महिला का है, जो उस महिला की बहन है, जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजीटिव आई थी। उसे फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये दोनों बहनें 13 मार्च को ही यूके से लौटी हैं।
तीसरा केस, 28 साल की युवती का है। वह लड़की मोहाली स्थित कंपनी में तैनात थी। उसे मोहाली के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह लड़की चंडीगढ़ निवासी उस लड़की की दोस्त है, जो कोरोना संक्रमित है और उसका इलाज चल रहा है।
चौथा केस, सेक्टर 69 की 42 साल की महिला है। वह 12 मार्च को यूके से आई थी। उसकी भी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। उसे सेक्टर 16 चंडीगढ़ के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
नवांशहर निवासी संक्रमित की हो चुकी मौत
होशियारपुर निवासी की सेहत में सुधार
कोरोना पॉजिटिव होशियारपुर निवासी शख्स की हालत में काफी सुधार है। चार मार्च को इटली से आए इस शख्स की 9 मार्च को नेशनल वायरोलॉजी लैब पुणे से पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। दूसरी बार 19 मार्च को अमृतसर स्थित इंफ्लुएंजा लैब में जांच की गई जो पॉजिटिव आई। यह व्यक्ति इटली से अपने बेटे व पत्नी के साथ आया था। उसके बेटे और पत्नी की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव है।
चुनिंदा रूटों पर सोमवार से शुरू होगी बस सेवा
उन्होंने कहा कि बसों की संशोधित समयसारिणी को व्यापक रूप से बस स्टैंड और अन्य स्थानों पर जनता के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। परिवहन मंत्री ने यह भी कहा कि लोगों को गैर जरूरी यात्रा से बचना चाहिए या केवल आपात स्थिति के लिए ही घर से बाहर जाना चाहिए क्योंकि इससे घातक वायरस को रोकने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि हालांकि यह कई लोगों, विशेष रूप से समाज के गरीब वर्गों के लिए एक असुविधा हो सकती है, लेकिन सभी लोगों की सुरक्षा के समग्र हित में और सभी नागरिकों को अच्छा स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए, ये समय की आवश्यकता है।
मोहाली के मंदिर दो अप्रैल तक के लिए बंद
पीएयू में 31 मार्च तक छुट्टी
कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार की तरफ से जारी हिदायतों को देखते पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी में 31 मार्च तक छुट्टी कर दी गई है। यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार डॉ. राजिंदर सिंह सिद्धू ने बताया कि पीएयू और इससे संबंधित सभी बाहरी केंद्रों के अध्यापन और गैर अध्यापन से जुड़े सभी कर्मचारियों को छुट्टी के आदेश जारी कर दिए गए हैं। सभी मुलाजिमों को अपने हेड क्वार्टर पर हाजिर रहने के लिए कहा गया है, ताकी जरूरत पड़ने पर उन्हें तुरंत बुलाया जा सके। वहीं पीएयू के मुख्य कैंपस और बाहरी केंद्रों पर 31 मार्च तक बीज की दुकानों को बंद कर दिया गया है।