
चंडीगढ़

पंजाब के लिए शनिवार का दिन राहत भरा रहा। 24 घंटे के दौरान कोरोना से पीड़ित कोई मामला सामने नहीं आया है। महामारी के कारण में एक मौत देख चुके पंजाब में शनिवार को एक मरीज ठीक होकर अपने घर रवाना भी हो गया। सरकार से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार तक राज्य में 898 संदिग्ध मरीजों की जांच की गई, जिनमें 596 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई जबकि 264 लोगों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है।
24 घंटे के दौरान 109 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 76 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव रही जबकि बाकी लोगों की रिपोर्ट का इंतजार है। राज्य में पाजिटिव मरीजों की संख्या 38 है, जिनमें से एक व्यक्ति की मौत बीते सप्ताह हो गई थी। बाकी 37 मरीज जोकि अस्पताल में दाखिल हैं, में से अमृतसर में दाखिल होशियारपुर के मरीज की हालत में सुधार होने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
इस तरह पंजाब में कोरोना से पीड़ित लोगों की शनिवार को कुल संख्या 36 है। इन मरीजों की हालत स्थिर बताई गई है। इन मरीजों के नजदीकियों को भी क्वारंटीन किया गया है और वह सब डॉक्टरों की निगरानी में हैं। इन मामलों के करीबी व्यक्तियों के नमूने भी ले लिए गए हैं और जांच के लिए निर्धारित लैब को भेजे गए हैं।
पंजाब में कोविड-19 की जिलावार रिपोर्ट
- जिला कंफर्म केस ठीक हुए मृत्यु
- एसबीएस नगर 19 0 1
- एसएएस नगर 06 0 0
- जालंधर 05 0 0
- अमृतसर 01 0 0
- होशियारपुर 06 1 0
- लुधियाना 01 0 0