पंजाब में अब तक 23,हरियाणा में कोरोना के 13 मामले, 7704 लोग निगरानी में

चंडीगढ़
कोरोना वायरस
हरियाणा में अभी तक कोरोना वायरस से ग्रस्त मरीजों की संख्या 13 हो गई है, सबसे ज्यादा गुड़गांव में 8 मामले सामने आए हैं। जबकि एक-एक मामला सोनीपत, पानीपत, फरीदाबाद, पंचकूला और पलवल का है। प्रदेश में बढ़ते मामलों को लेकर हरियाणा सरकार गंभीर है। प्रदेश में मौजूदा हालात अभी देखे तो 8321 लोग स्वास्थ्य महकमे की निगरानी में है। जिनमें से अधिकतर विदेशों से हरियाणा में पहुंचे हैं।

इनमें 7704 लोगों को स्वास्थ्य महकमे ने मेडिकल सर्विलांस के दायरे में रखा हुआ है। बहुत से लोग घरों में क्वारंटीन हैं, तो कई विभिन्न शिविरों में क्वारंटीन में रखे गए हैं। 72 मरीज अभी भी सिविल अस्पतालों में उपचाराधीन है 311 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, इनमें से 227 सैंपल नेगेटिव आए हैं। 73 सैंपल की जांच रिपोर्ट अभी आना बाकी है।

पंजाब में कोरोना के दो और केस आए सामने
पंजाब में सोमवार को कोरोना वायरस के दो और मामले सामने आए। इनके साथ ही राज्य में इस जानलेवा वायरस से एक व्यक्ति की मौत के साथ-साथ पीड़ितों की संख्या 23 हो गई है। राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, सोमवार तक राज्य में 251 संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिनमें से 183 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

45 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। सोमवार को जो 2 नए केस सामने आए उनमें से एक नवांशहर में कोरोना के कारण मारे गए व्यक्ति का पोता है, जिसे जांच में पॉजिटिव पाया गया। दूसरा केस मोहाली का है, जिसमें पहले से कोरोना पीड़ित कि एक करीबी महिला पॉजिटिव पाई गई हैं। इन दोनों ने पीड़ितों के करीबियों को भी एकांत में कड़ी निगरानी में रखा गया है। पीड़ितों के करीबियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

मानसा से राजिंदरा लाए गए बुजुर्ग की रिपोर्ट निगेटिव

पटियाला जिले में अब तक कोरोना का कोई भी पॉजीटिव केस नहीं है। यह जानकारी सिविल सर्जन डा. हरीश मल्होत्रा ने दी। रविवार रात मानसा का एक 65 साल का बुजुर्ग, कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज के तौर पर रेफर होकर राजिंदरा अस्पताल में दाखिल हुआ था। उसका रविवार को कोरोना वायरस का टेस्ट किया गया जो निगेटिव आया। इसके अलावा साथ लगते अन्य जिलों से आठ सैंपल कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के सरकारी राजिंदरा अस्पताल की माइक्रोबायोलॉजी लैब में आए थे जो सारे ही निगेटिव रहे हैं।

विदेशों से आए लोग क्वारंटीन में कर रहे कोताही
उन्होंने बताया कि फील्ड से शिकायतें आ रही हैं कि विदेशों से आए यात्री अपने 14 दिन के क्वारंटीन को पूरा नहीं कर रहे हैं। इस कारण बीमारी फैलने का खतरा बढ़ सकता है। उन्होंने विदेशों से आए यात्रियों से अपील की कि वह अपना 14 दिन के लिए घर में ही क्वारंटीन यकीनी बनाएं। कोई भी एनआरआई क्वारंटीन में कोताही करता है तो कानून अनुसार उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कोरोना पर रोक को सहयोग देगी आईएमए
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बैठक करके कोरोना वायरस पर रोक के लिए सेहत विभाग को पूरा सहयोग देने का भरोसा दिया है। सेहत विभाग के डा. सुमित सिंह ने बताया कि बीमारी की जानकारी के लिए सेहत विभाग के कॉल सेंटर नंबर 0175-5128793 पर हर रोज 300 के करीब कॉल आ रही है। उनको इस बीमारी संबंधी जरूरी जानकारी मुहैया करवाई जा रही है। यह कॉल सेंटर हर रोज 24 घंटे ऑनलाइन रहता है।

आइसोलेशन में भर्ती युवक की रिपोर्ट निगेटिव
तरनतारन सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में युवक की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सेहत विभाग ने राहत की सांस ली है। उक्त युवक 28 फरवरी को दोहा के कतर से लौटा था। गांव नूरदी वासी हरमनदीप सिंह की रिपोर्ट रविवार दोपहर अस्पताल पहुंची। दो दिन पहले कोरोना वायरस के संदेह में युवक को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करके सैंपल लिया गया था। एसएमओ डॉ. इंद्रमोहन गुप्ता ने बताया कि रिपोर्ट निगेटिव आने से विभाग ने राहत महसूस की है। डॉ. रमनदीप सिंह पड्डा, डॉ. सरबजीत सिंह, डॉ. नवप्रीत सिंह, डॉ. रेखा राणा, डॉ. सुखबीर कौर, डॉ. संदीप सिंह कालड़ा ने बैठक करने के बाद युवक की जांच की।

Related posts