पंजाब पुलिस सख्त, चौथे दिन 262 गिरफ्तार, 170 पर दर्ज हुई एफआईआर

चंडीगढ़
मंडी में लगी लोगों की भीड़।
पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने राज्य में कर्फ्यू के दौरान घरों से बाहर निकलने वालों से पुलिस द्वारा मारपीट की घटनाओं पर तुरंत विराम लगाने के आदेश जारी करते हुए पुलिस मुलाजिमों को कड़ी चेतावनी दी है। इस बीच, गुरुवार को राज्य में कर्फ्यू के उल्लंघन के आरोप में 262 लोगों को गिरफ्तार किया गया जबकि 170 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गईं।

उल्लंघन करने वालों में चार ऐसे लोग भी थे, जिन्हें उनके घर में क्वांरटीइन किया गया हुआ है। इन चारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इनमें तीन केस संगरूर और एक केस बठिंडा में दर्ज हुआ। डीजीपी ने गुरुवार को बताया कि अब तक विभिन्न रैंक के 40,153 पुलिस मुलाजिम राज्य के विभिन्न जिलों और पुलिस कमिशनरेट में फील्ड में तैनात किए गए हैं, जो जरूरी सप्लाई की संभाल और कर्फ्यू लागू करने के काम में जुटे हैं।

इनमें 1937 वालंटियर भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि कर्फ्यू के उल्लंघन के सबसे अधिक 38 केस कपूरथला में दर्ज हुए हैं जबकि तरनतारन में 14, जालंधर कमिशनरेट में 14, अमृतसर कमिशनरेट, जालंधर ग्रामीण और फतेहगढ़ साहिब में 13 -13, होशियारपुर में 12, रोपड़ में 11, बरनाला में 9, संगरूर में 7, लुधियाना कमिशनरेट में 6, मानसा, बठिंडा और श्री मुक्तसर साहिब में 3-3, फिऱोजपुर, खन्ना, मोहाली, बटाला और अमृतसर में 2-2 जबकि मोगा, नवांशहर, पठानकोट और गुरदासपुर में एक-एक केस दर्ज किया है। अभी तक फरीदकोट, फाजिल्का, लुधियाना और पटियाला जिले में ऐसा कोई केस दर्ज नहीं हैं।

कपूरथला में 60 व्यक्ति गिरफ्तार

लुधियाना में बंद पड़ा बाजार।
डीजीपी ने कहा कि सबसे अधिक कपूरथला में 60 व्यक्ति गिरफ्तार किये गए हैं। इसके अलावा रोपड़ में 30, फतेहगढ़ साहिब में 22, बरनाला में 22, जालंधर ग्रामीण में 17, तरन तारन में 16, जालंधर कमिशनरेट में 14, अमृतसर कमिशनरेट और होशियारपुर में 12 -12, संगरूर में 11, गुरदासपुर, मोहाली और श्री मुक्तसर साहिब में 7-7, लुधियाना कमिशनरेट में 6, मानसा में 5, बठिंडा में 4 और खन्ना, बटाला और फिऱोजपुर में 2-2 और नवांशहर में एक को गिरफ्तार किया गया।

22 लोग हिरासत में, 11 पर मामला दर्ज
कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बरनाला पुलिस पूरी तरह से सख्त है। बरनाला पुलिस ने 22 लोगों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। 11 लोगों के खिलाफ कर्फ्यू का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है। बरनाला में विदेश से आए 312 लोगों की पहचान हुई थी। सेहत विभाग की टीम ने जांच की तो वह निगेटिव पाए गए।

इसके अलावा 12 संदिग्ध मरीजों की जांच के बाद वह भी निगेटिव पाए गए। बरनाला में कोरोना वायरस से संक्रमित कोई भी पीड़ित नहीं पाया गया। एसएसपी संदीप गोयल ने बताया कि निर्देशों का उल्लंघन करने पर 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। 22 लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

विदेश से आए 312 लोगों की पहचान

सीएमओ सीएमओ डॉक्टर गुरिंदरबीर सिंह ने बताया कि जिले में अब तक विदेश से आए 312 लोगों की पहचान हुई थी। उनकी जांच के बाद वह निगेटिव पाए गए। इसके साथ ही जिले के 12 लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने पर उनको आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर जब उनके टेस्ट किए गए तो उनकी भी रिपोर्ट निगेटिव ही पाई गई।

पटियाला में आठ पर मामला दर्ज
पुलिस ने कर्फ्यू का उल्लंघन करने के आरोप में आठ मामलों में सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार किया है। पहला मामला घग्गा थाना पुलिस ने इकबाल खां निवासी गांव ननहेड़ा और रमजान खां निवासी बादशाहपुर के खिलाफ दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक वह लोग बस अड्डा घग्गा पर मौजूद थे। इसी दौरान उक्त दोनों आरोपी बिना नंबर के मोटरसाइकिल पर आए। रोकने पर गलत इशारा करके भागने लगे।

कोतवाली नाभा पुलिस ने बिकर कुमार निवासी मोती बाग अलोहरा गेट नाभा के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि कर्फ्यू लगा होने के बावजूद आरोपी अलोहरा गेट नाभा से मिलिट्री एरिया की तरफ जा रहा था। पातड़ां पुलिस ने राजकुमार निवासी सुनियार बस्ती के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह कर्फ्यू के दौरान नया बस स्टैंड के पास घूमता नजर आया। पातड़ां पुलिस ने ही अशोक कुमार निवासी नरवाना रोड को नामजद किया है जो भगत सिंह चौक में घूम रहा था।

टैंपो में राशन छिपाकर बेचने जा रहे थे

लुधियाना में कुछ ऐसा दिखा कर्फ्यू का नजारा।
अर्बन इस्टेट थाना पुलिस ने पिता गुरदेव सिंह व उसके बेटे अवतार सिंह निवासी गांव चौरां खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि कर्फ्यू के बावजूद दोनों ने अर्बन इस्टेट फेज-दो स्थित अपनी आटे की चक्की खोली हुई थी। कोतवाली थाना पुलिस ने झुंड बनाकर तेज बाग कालोनी के पास बाहर सड़क पर बातें कर रहे लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कोतवाली थाना पुलिस ने ही एक अन्य केस में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि उक्त अज्ञात लोग कूड़े से भरे टैंपो में राशन छिपाकर बेचने जा रहे थे। टैंपो पर नगर निगम लिखा हुआ था।

लुधियाना: घर के बाहर रख बेच रहा था शराब, गिरफ्तार
शिमलापुरी इलाके में शराब की तस्करी करने वाले एक आरोपी को थाना शिमलापुरी की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में मोहल्ला न्यू जनता नगर निवासी गुरप्रीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 84 बोतल शराब की बरामद की है। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है।

पुलिस की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक पुलिस टीम इलाके में कर्फ्यू को लेकर गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी काफी समय से शराब तस्करी का धंधा करता है। इस समय भी अपने घर पर बैठ कर शराब की सप्लाई कर रहा है। आरोपी घर के बाहर लोगों को शराब बेच रहा है। सूचना पर पुलिस ने छापामारी की और आरोपी को काबू कर उसके कब्जे से 84 बोतल शराब बरामद की। पुलिस के अनुसार आरोपी ने कर्फ्यू से पहले ही अपने घर पर शराब स्टाक कर ली थी।

Related posts