
जालंधर: बेहतर जीवनयापन के लिए धन कमाने के उद्देश्य से अरब देशों में जाने का मकसद लिए बांग्लादेशी नागरिक जम्मू कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद होने के बाद अब पंजाब के रास्ते पाकिस्तान जाने की कोशिश करते हैं लेकिन सीमा सुरक्षा बल के पंजाब फ्रंटियर के जवानों की चौकस निगरानी के कारण वह सीमा पार करने से पहले ही पकड़ लिए जाते हैं ।
गरीबी से परेशान बांग्लादेश के लोग रोजी रोटी के लिए बेहतर कमाई के चक्कर में अरब देशों का रूख करते हैं। उन्हें वहां जाने में दिक्कत आती है, इसलिए वह पहले पाकिस्तान जाते हैं। पाकिस्तान से उन्हें अरब देशों में जाने मे दिक्कत नहीं आती है।
खुफिया विभाग के अनुसार बांग्लादेशी पहले जम्मू कश्मीर से होकर अवैध तरीके से पाक में प्रवेश करते थे लेकिन पिछले कुछ सालों में वहां सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हो जाने के बाद वह इसके लिए पंजाब का रास्ता अख्तियार करते हैं।
हालांकि, पाक के साथ लगने वाली पंजाब सीमा की सुरक्षा में तैनात सीमा सुरक्षा बल ‘बीएसएफ’ का पंजाब फ्रंटियर बांग्लादेशियों के इस मंसूबों को नाकाम कर देता है ।
बीएसएफ के पंजाब फ्रंटियर के महानिरीक्षक आदित्य मिश्र ने ‘भाषा’ से बातचीत में कहा, ‘‘हमारे चौकस जवानों ने पिछले कुछ सालों में बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध तरीके से पाक में प्रवेश करते गिरफ्तार किया है । जब सीमा पार करते लोगों को पकड़ा गया है तो निश्चित तौर पर कहा जा सकता है कि पंजाब के रास्ते वे पाक जाने की कोशिश करते हैं ।’’