पंचायत सचिवों और पटवारियों पद भरेगी सरकार

सुंदरनगर (मंडी)। सुंदरनगर विस क्षेत्र के विधायक सोहन लाल ठाकुर ने रविवार को तीन लाख 40 हजार की लागत से निर्मित ग्राम पंचायत अरठी के भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि वर्तमान समय में ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर विकास कार्य पंचायतों के माध्यम से ही किए जा रहे हैं। ऐसे में विकास कार्यों की ठीक तरह से देखरेख के लिए पंचायतों में भवनों का होना आवश्यक है। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि अधूरे विकास कार्योें को जल्द पूरा किया जाएगा ताकि लोगों को शीघ्र लाभ प्राप्त हो सके। विधायक ने कहा कि वर्तमान सरकार ने निर्णय लिया है कि पंचायत सचिव तथा पटवारी पूरा सप्ताह कार्यालय में उपस्थित रहें ताकि लोगों को उनके कार्य करवाने में असुविधा का सामना न करना पडे़। सरकार शीघ्र ही पंचायत सचिवों तथा पटवारियों के रिक्त पदों को भरने जा रही है। पौड़ा कोठी हाईस्कूल को इस सत्र से अपग्रेड कर दिया जाएगा। उन्होंने ग्राम पंचायत भवन अरठी की सुरक्षा दीवार, मैदान को विकसित करने के लिए दो लाख, वानगलू से मझेरा सड़क के लिए एक लाख्श़्मशानघाट पडसल के लिए दो लाख, शमशानघाट पूगडू के लिए एक लाख, सामुदायिक भवन मझेरा के लिए 50 हजार की अतिरिक्त राशि, डोडलू में वासुकी नाग मंदिर की सराय के लिए एक लाख, काली माता मंदिर सराय के लिए एक लाख, बगलेड़ा महिला मंडल के शौचालय के लिए 50 हजार की राशि देने की घोषणा की। इससे पहले ग्राम पंचायत अरठी की प्रधान बिमला ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर एसडीएम सुंदरनगर एचएस राणा, कांग्रेस कमेटी मंडी के महासचिव निकू राम सैणी, ब्लाक महासचिव अजय शर्मा, बीडीओ विद्यासागर शर्मा, ग्राम पंचायत जडोल के प्रधान सत्य देव शर्मा आदि उपस्थित थे।

Related posts