पंचायत प्रधान पर गाली गलौज के आरोप

ठाकुरद्वारा (कांगड़ा)। यहां के पराल पंचायत प्रधान पर गाली गलौज के आरोप लगे हैं। बरोटा के लोगों का कहना है कि उन्होंने ग्राम सभा में जाकर आईआरडीपी (बीपीएल) सूची में गलत डाले गए परिवारों को हटाने की मांग की थी। जिस पर प्रधान भड़क उठे और गाली गलौज शुरू कर दी।
रतन चंद, ज्ञान चंद, कर्म चंद, मंगत राम, बलवीर चंद, संागा राम, मुख्तियार सिंह, महिंद्र सिंह, थूडु राम, सुखदेव सिंह, वचनो देवी तथा राजो बीबी ने कहा कि पंचायत प्रधान के खिलाफ शिकायत पत्र डीसी कांगड़ा, एसडीएम नूरपुर, बीडीओ इंदौरा को भी भेजा है। इधर, पंचायत प्रधान कृष्ण चंद का कहना है कि उन्होंने किसी के साथ कोई भी गाली गलौज नहीं किया है। वहीं पंचायत सचिव कुलभूषण का कहना है कि कोरम पूरा न होने पर कार्रवाई को बंद कर दिया गया था। पंचायत मेें तैनात पर्यवेक्षक अजय कुमार का कहना है कि कोरम पूरा न होने पर निर्धारित समय में कार्रवाई बंद कर दी गई।

Related posts