रुद्रपुर। राज्य निर्वाचन आयुक्त हरीश चंद्र जोशी ने अधिकारियों से सितंबर माह में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुट जाने को कहा है। अधिकारियों को निर्देशित करते हुए स्पष्ट किया है कि कोई भी पात्र व्यक्ति निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज कराने से छूट न जाए, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। निर्वाचन आयुक्त जोशी सोमवार को पंतनगर एनेक्सी में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन से जुडे़ अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय निर्वाचन प्रणाली एक महत्वपूर्ण व्यवस्था है और मतदान करना प्रत्येक मतदाता का अधिकार है। लिहाजा अधिकारी अपनी ओर से कोई भी कसर न छोड़ें। उन्होंने अधिकारियों को नामावलियो के प्रकाशित होने के तुरंत बाद सूची को तत्काल आनलाइन करने के निर्देश भी दिए। कहा कि राज्य में करीब 65 हजार मतदाता हैं। कोई भी मतदाता ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में दोनो स्थानों पर नाम दर्ज न करा पाए, इस पर भी चौकसी बरती जाए। उन्होंने जिले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधिकारियों को समय पर पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बताया कि जुलाई दूसरे सप्ताह बाद चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाएगी और उसी अनुसार सितंबर में चुनाव कराए जाएंगे। इस मौके पर एसएसपी रिद्धिम अग्रवाल, सीडीओ धीराज सिंह गर्ब्याल, एडीएम हरीश चंद्र कांडपाल, डीडीओ आरसी तिवारी,उप निर्वाचन आयुक्त अजीत सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी वीसी कुलश्रेष्ठ आदि मौजूद थे।
Related posts
-
उत्तराखंड के बड़े अस्पताल का बड़ा फर्जीवाड़ा आया सामने, अब क्या होगी कार्रवाई ? जानिए विस्तारपूर्वक
दून अस्पताल में फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट जारी करने का मामला सामने आया है। एंटीरेट्रोवाइरल उपचार इकाई... -
सरकार फर्जी तरीके से आयुष्मान कार्ड लेने वालो का अब करेंगी पक्का इलाज
उत्तराखंड की धामी सरकार अपने कई महत्वपूर्ण फैसलों और बदलावों को नए साल में मूर्त रूप... -
प्रत्याशियों का टैक्स बकाया तो नहीं लड़ पाएंगे चुनाव : निर्वाचन आयोग
अगर कोई नगर निगम और नगर पालिका में सभासद, वार्ड सदस्य का चुनाव लड़ने की तैयारी...