
नई दिल्ली में दूसरी बार रविवार को कोरोना वायरस संक्रमित सबसे ज्यादा मरीज सामने आए हैं। दिल्ली सरकार ने 293 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि की है। इससे पहले 13 अप्रैल को एक ही दिन में 356 मरीज सामने आए थे। इसके साथ ही मरीजों का आंकड़ा 2918 पहुंच गया है, वहीं आठ मरीजों को छुट्टी मिली है। वहीं खबर है कि सोमवार को बुलंदशहर में एक और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है तो सील किया गया हिंदू राव अस्पताल कुछ सख्ती के साथ खोल दिया गया है। जानिए दिल्ली-एनसीआर के दिनभर के अपडेट्स…
बुलंदशहर: पिछले 24 घंटे में 12 नए मामले
बुलंदशहर जनपद में पिछले 24 घंटे में 12 नए मामले सामने आ चुके हैं। शिकारपुर में मृत चिकित्सक के संपर्क में आने से एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई। वहीं जहांगीराबाद में एक ही परिवार की दो महिलाओं में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा राधानगर में छह, बीबीनगर के गांव निसूरखा में एक, सिकंदराबाद में दो नए मरीज मिले हैं।
गौतमबुद्ध नगर के हॉटस्पॉट की ताजा सूची जारी
गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने ट्वीट कर जिले के हॉटस्पॉट इलाकों के ताजा हालात की जानकारी दी है। इस सूची में बताया गया है कि वर्तमान आंकड़ों के मुताबिक जिले के कौन से इलाके किसी जोन में आते हैं।
नोएडा के न्यूज चैनल की एंकर संक्रमित
नोएडा सेक्टर 63 स्थित एक न्यूज चैनल की एंकर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
नोएडा में 14 संक्रमितों की पुष्टि
नोएडा में सोमवार को कुल 14 संक्रमित केस की पुष्टि हुई है। इसमें 6 चाइल्ड पीजीआई, 1 ईएसआई, 1 जिला अस्पताल का कर्मी, 4 अन्य गांव के बाशिंदे शामिल हैं।
नोएडा चाइल्ड पीजीआई के दो कर्मी संक्रमित
नोए़डा चाइल्ड पीजीआई की किचन में खाना बनाने वाले कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके अलावा वार्ड की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। पूरे हॉस्पिटल के स्टाफ का टेस्ट कराने के लिए मीटिंग चल रही है। वहीं दूसरी ओर निठारी गांव को सील करने पहुंचे पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के लोग, यहां एक महिला स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिली है।
पिलखुवा में मिला कोरोना पॉजिटिव, सर गंगाराम में है लैब टेक्नीशियन
दिल्ली में सर गंगा राम अस्पताल में लैब टेक्नीशियन पद पर कार्यरत युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। सुरक्षा की दृष्टि से उनके घर के सभी सदस्य को एक अस्पताल में क्वारंटीन किया गया है।
बुलंदशहर में दो और संक्रमित मिले, 43 हुई संक्रमितों की कुल संख्या
बुलंदशहर में दो और कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से अब जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 43 हो गई है। सोमवार सुबह सबसे पहले जिस संक्रमित के बारे में खबर आई थी वह शिकारपुर के मृत चिकित्सक के संपर्क में आई थी। उन्हीं से उसे संक्रमण लगा। जब बाद दो अन्य केस जहांगीराबाद के हैं। यहां एक ही परिवार की दो महिलाओं में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
बुलंदशहर में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की हुई पुष्टि
बुलंदशहर में एक ओर कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। यह नया संक्रमित शख्स शिकारपुर क्षेत्र का है। अब बुलंदशहर में संक्रमितों का आकंड़ा 41 पर पहुंच गया है। इसमें एक की मौत हो चुकी है और पांच ठीक हो चुके हैं जबकि 35 मरीज अभी सक्रिय हैं।
दिल्लीः सील किए गए हिंदू राव अस्पताल में सेवाएं शुरू
दिल्ली का हिंदू राव अस्पताल बीते दिनों सील कर दिया गया था, जिसकी सेवाएं आज से कुछ शर्तों के साथ बहाल कर दी गई हैं। आज से कैजुअलटी, इमरजेंसी वार्ड जिसमें फ्लू क्लिनिक शामिल है और तीन ओपीडी(जच्चा-बच्चा ओपीडी, पीडियाट्रिक्स और मेडिसिन ओपीडी) में मरीजों का प्रेवश कुछ शर्तों के साथ शुरू कर दिया गया है।