नेहा की जिंदगी में ‘उजाला’ की किरण

नई दिल्ली। सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा ऑक्सीजन के सहारे पास करने वाली नेहा मेहंदी रत्ता की मदद के लिए हाथ उठने शुरू हो गए हैं। नेहा के माता-पिता के लिए जहां इलाज का खर्च उठाना मुश्किल हो रहा था, वहीं अब आलम यह है कि महज चार दिन में उनके खाते में पचास हजार रुपये से ज्यादा जमा हो गए हैं। दिल्ली ही नहीं, देश-विदेश से लगातार लोग नेहा के पिता के संपर्क में हैं।
अमर उजाला ने 29 मई को ‘जज्बे के ऑक्सीजन से बढ़ी जिंदगी’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। खबर पढ़ने के बाद 30 मई को नोएडा के एक बैंक अधिकारी अमर उजाला के दिल्ली कार्यालय पहुंचे। उन्होंने नेहा की मदद करने की इच्छा जताई। नेहा के पिता राजकुमार मेंहदी रत्ता ने बताया कि उस अधिकारी ने इंटरनेट के जरिए लोगों को जोड़ कर मदद करने की इच्छा जताई है। उन्होंने बताया कि एक शख्स खुद आकर पांच हजार रुपये देकर गए हैं।
नेहा के पिता ने बताया कि अब तक खाते में लगभग 50 हजार रुपये जमा हो चुके हैं। बीते शुक्रवार को ही अमेरिका की एक संस्था से उन्हें फोन आया। कोरिया से भी फोन आया। सब नेहा की मदद करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि संभव हुआ तो वह नेहा का इलाज अब विदेश में कराएंगे।
और तो और, ऑक्सीजन सप्लाई करने के व्यवसाय से जुड़ी फरीदाबाद की एक महिला ने नेहा की बीमारी ठीक नहीं होने की सूरत में आजीवन ऑक्सीजन देने की पेशकश की है। देश की बात करें तो सूरत, रांची, झारखंड, जम्मू, छतीसगढ़, पटना, मध्यप्रदेश से नेहा के पिता को लगातार फोन आ रहे हैं। मेहंदी रत्ता ने कहा कि ऐसा सोचा नहीं था, लेकिन अब नेहा के ठीक होने की उम्मीद जगी है। अब लगने लगा है कि उसका इलाज ठीक से हो जाएगा और वह जरूर आगे पढ़ेगी। नेहा के पिता ने अमर उजाला को भी तहे दिल से धन्यवाद दिया। उनके मुताबिक, खबर प्रकाशित होने के बाद ही इस तरह से मदद को लोग आगे आ रहे हैं।

Related posts