नूरपुर का अक्षित नौसेना में अफसर

नूरपुर (कांगड़ा)। लदोड़ी पंचायत के अक्षित कौशल ने नौसेना में सब लेफ्टिनेंट बनके परिजनों, गांव और प्रदेश का नाम रोशन किया है। पिता अशोक शर्मा ने बताया कि जून 2009 में अक्षित कमीशन पास कर नौसेना अकादमी एजिमला केरल के लिए चयनित हुआ। अक्षित कौशल ने चार साल का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद इस साल 25 मई को नौसेना अकादमी में आयोजित पासिंग आउट परेड के दौरान सब लेफ्टिनेंट का पद ग्रहण किया। उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्री एके एंटनी की उपस्थिति में नौसेना प्रमुख डीके जोशी ने अक्षित के कंधों पर सब लेफ्टिनेंट का स्टार लगाया। अक्षित कौशल ने पहली से पांचवीं तक प्रारंभिक शिक्षा नूरपुर पब्लिक स्कूल (एनपीएस) से हासिल की। इसके बाद अक्षित को सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा में दाखिला मिला। यहां से उसने अपनी आगे की पढ़ाई पूरी की। अक्षित के पिता अशोक शर्मा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नूरपुर में ग्रेड-2 के पद पर तैनात हैं। अक्षित की माता आशा रानी गृहिणी हैं। 90 वर्षीय दादी माया देवी सहित पूरा परिवार अक्षित की कामयाबी पर फूले नहीं समा रहे। अक्षित की कोचीन में सब लेफ्टिनेंट के रूप में नियुक्ति हुई है।

Related posts