अल्मोड़ा। योग प्रशिक्षितों की चौघानपाटा में हुई बैठक में वक्ताओं ने योग प्रशिक्षितों को नियुक्ति नहीं देने पर रोष जताया। उन्होंने सरकार पर योग प्रशिक्षितों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने भी योग प्रशिक्षितों को नियुक्ति देने की घोषणा की थी लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद भी योग प्रशिक्षितों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी। सरकार ने योग शिक्षा लागू करने के नाम पर शिक्षा विभाग में लाखों रुपये की योग शिक्षा की पुस्तकें मंगा लीं लेकिन योग प्रशिक्षितों को नियुक्ति नहीं दी गई। योग प्रशिक्षितों को शीघ्र नियुक्ति नहीं दी गई तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
बैठक में चंद्रशेखर तिवारी, चंदन लोहनी, कुंदन बिष्ट, महेश बिष्ट, देवेंद्र मेहता, हिमांशु पंत, हरीश कन्याल, नरेंद्र गड़िया, हरीश सौन, रेखा दानू, दीपिका पंत, योगिता बिष्ट, रेखा बाफिला, गिरीश जोशी, रमेश तिवारी, भगवान भट्ट आदि मौजूद थे। अध्यक्षता चंचल लोहनी ने और संचालन राकेश कालाकोटी ने किया।