नियमित करने का आश्वासन पूरा करो

मंडी। प्राथमिक सहायक अध्यापकों की बैठक धर्मपुर खंड-दो के प्रधान मुंशी राणा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्राथमिक सहायक अध्यापकों की विभिन्न मांगों पर गहन चरचा की गई। बैठक में सरकार से मांग की है कि धर्मशाला में शीतकालीन सत्र के दौरान दिए गए आश्वासन को शीघ्र पूरा किया जाए।
शनिवार को विश्वकर्मा मंदिर में आयोजित बैठक में जिले के विभिन्न खंडों से पदाधिकारियों व प्राथमिक सहायक अध्यापकों ने भाग लिया। बैठक में सुंदरनगर द्वितीय के प्रधान नेक राम, सराज प्रथम के दिनेश कुमार, चच्योट प्रथम के ओम प्रकाश, धर्मपुर प्रथम के प्रधान रवि सिंह गुलेरिया व द्रंग द्वितीय के पूर्व प्रधान होशियार सिंह ने कहा कि धर्मशाला में शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री ने प्राथमिक सहायक अध्यापकों को नियमित करने का आश्वासन दिया था। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि शीघ्र ही प्राथमिक सहायक अध्यापकों को नियमित किया जाए क्योंकि इस समय सभी प्राथमिक सहायक अध्यापकों ने दो वर्ष का प्रशिक्षण नियमित होने के लिए डाइट से प्राप्त किया है। सभी सहायक अध्यापकों को 6 से 10 वर्ष का कार्यकाल पूरा हो चुका है। सभी सहायक अध्यापक नियमित करने की प्रक्रिया को पूरा कर चुके हैं।
बैठक में सभी प्राथमिक सहायक अध्यापकों ने मांग की कि अगली आम सभा में जिला कार्यकारिणी अपनी उपस्थित दर्ज करवा कर पांच वर्ष के आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत करे। बैठक में निर्णय लिया गया कि सहायक अध्यापकों की अगली आम सभा 28 अप्रैल को आयोजित की जाएगी।

Related posts