
नाहन (सिरमौर)। प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के निदेशक पद को लेकर भाजपा-कांग्रेस के बीच अब सीधा मुकाबला होगा। कांग्रेस समर्थित पांच दावेदारों ने शुक्रवार को नाम वापस ले लिया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस की ओर से एका करने में जिला अध्यक्ष हर्षवर्धन चौहान, सीपीएस विनय कुमार एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर ने अहम भूमिका निभाई।
कांग्रेस समर्थित पांच अन्य प्रत्याशियों में से कुछ कोे सीधे मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आश्वासन देकर उन्हें नाम वापस लेने को कहा जिससे कांग्रेस की ओर से शिलाई क्षेत्र निवासी भारत भूषण को मैदान में उतारा गया।
भाजपा उम्मीदवार बलदेव भंडारी के लिए नाहन से विधायक डॉ. राजीव बिंदल,
शिलाई से विधायक बलदेव तोमर, पच्छाद से सुरेश कश्यप के अलावा राजगढ़ से चंद्रमोहन ठाकुर, पांवटा से सुखराम चौधरी एवं सांसद वीरेंद्र कश्यप लाबिंग करने में जुटे हैं।
जानकारी के मुताबिक प्रदेश के सिरमौर, शिमला, मंडी, बिलासपुर, चंबा आदि जिलों में निदेशक के चुनाव होने जा रहे हैं। 8 अप्रैल को नामांकन पत्र भरे गए थे। 10 अप्रैल तक नामांकन पत्रों की जांच व आपत्तियों पर अंतिम निर्णय लिया गया। इसके बाद 12 अप्रैल तक सात में से पांच उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए जिससे अब सीधा मुकाबला भाजपा के बलदेव भंडारी एवं कांग्रेस के भारत भूषण के बीच होगा।
सिरमौर में होने वाले चुनावों में 94 कोआपरेटिव सोसाइटियों के प्रतिनिधि व सहकारी बैंक के व्यक्तिगत रूप से 32 सदस्य सहित कुल 126 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे।
बाक्स…
नाम वापस लेने वाले उम्मीदवार
1-विशाल भारद्वाज (नाहन)
2-प्रेम चंद चौहान (राजगढ़)
3-मनींद्र सिंह उर्फ विक्का (पांवटा)
4-त्रिलोक चंद गुप्ता (पांवटा)
5-तोता राम शर्मा (पांवटा)
मतदान स्थल: कोआपरेटिव बैंक जिला कार्यालय नाहन
मतदान: 23 अप्रैल सुबह 10 से 3 बजे तक
मतगणना : 3:30 बजे परिणाम : 5 बजे
—-
फोटो पहचान पत्र अवश्य साथ लाएं : भरत सिंह
उधर इस संदर्भ में सहायक पंजीयक सहकारी सभा जिला सिरमौर भरत सिंह कायत ने बताया कि 12 अप्रैल को पांच उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिए हैं। अब दो उम्मीदवार ही मैदान में है। 23 अप्रैल को को मतदान के दिन सभी मतदाता किसी भी तरह का फोटो पहचान पत्र लेकर वोट डालने आएं ताकि मतदान करने में किसी प्रकार की तकनीकी परेशानी न हो सके।