निजी बसों चालकों की मनमानी से लोग परेशान

काईस (कुल्लू)। क्षेत्र के राउगी रूट पर काईस और कराड़सू की ओर चलने वाली कुछ निजी और परिवहन निगम की बसों के चालकों की मनमानी से लोग परेशान हैं। बच्चों को करीब चार किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल पहुंचना पड़ रहा है।
अभिभावक सुरेंद्र सिंह, राम सिंह, राजू, कमलेश, तारा सिंह, सनपत, बाला राम, लाल सिंह, कर्म चंद, खेख राम, वेद राम, गुलाब सिंह, चमन, चेत राम, प्रदीप कुमार, राम पाल, तोत राम, डाबे राम, परमानंद और अन्य लोगों ने बताया कि सुबह के समय मनाली और राउगी की ओर से आने वाली बसों में बच्चों को नहीं बिठाया जा रहा। इससे बच्चों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
बच्चों के अभिभावकों ने धमकी दी है कि अगर आने वाले दिनों में भी बस चालकों का यही रवैया रहा तो उन्हें आंदोलन को विवश होना पड़ेगा। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अश्वनी कुमार ने कहा कि उन्हें इस बारे कोई जानकारी नहीं है। इस मामले की छानबीन की जाएगी। शिकायत सही निकली तो कड़ी कार्रवाई होगी।

Related posts