सिरसा (हरियाणा)
हरियाणा के सिरसा में स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है। जहां एक ओर प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठकों का दौर शुरू कर दिया है, वहीं दूसरी ओर राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज हो गई है। अब राजनीतिक दलों ने इस बात पर मंथन शुरू कर दिया है कि स्थानीय निकाय चुनाव पार्टी चिह्न पर लड़ना है या नहीं। इनेलो नगर परिषद चेयरमैन का चुनाव पार्टी चिह्न पर लड़ेगी जबकि आम आदमी पार्टी नगर पार्षद, चेयरमैन सहित जिला परिषद और पंचायतों के चुनाव में भी अपने चिह्न के साथ मैदान में उतरेगी। भाजपा और कांग्रेस अभी तक फैसला नहीं ले पाई है।
स्थानीय निकाय चुनाव घोषित हो चुके हैं और 30 मई से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसलिए टिकट के चाहने वाले भावी उम्मीदवारों ने पहुंच बनानी शुरू कर दी है। इसके लिए जहां एक ओर जनता में जनसंपर्क शुरू कर दिया है, वहीं दूसरी ओर पार्टी की टिकट को लेकर भी प्रयास किए जा रहे हैं। राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी मंथन शुरू कर दिया है। इनेलो और आम आदमी पार्टी फैसला ले चुकी है। जबकि भाजपा 30 के बाद अधिकारिक रूप से घोषणा करेगी।
आप : सभी पदों पर पार्टी चिह्न के साथ मैदान में आएंगे उम्मीदवार
आम आदमी पार्टी ने भी स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां कर ली है। पार्टी के शहरी जिलाध्यक्ष एवं जोनल प्रवक्ता एडवोकेट वीरेंद्र कुमार का कहना है कि पार्षद, चेयरमैन, सरपंच, जिला परिषद सभी चुनावों में अपने उम्मीदवार पार्टी चिह्न के साथ मैदान में उतारेगी। स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर 30 के बाद फील्ड में काम शुरू किया जाएगा।
भाजपा : अभी तैैयारियों में जुटे नेता, आवेदन प्रक्रिया शुरू
स्थानीय निकाय चुनाव पार्टी चिह्न पर लड़ने को लेकर अभी तक भारतीय जनता पार्टी फैसला नहीं कर पाई है। हालांकि मंथन चल रहा है कि 29 मई की रैली के बाद इस संबंध में कोई फैसला सार्वजनिक किया जाएगा। भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य देवीलाल चौटाला ने कहा कि अभी रैली की तैयारियों में व्यस्त हैं। इसके बाद ही स्थानीय निकाय चुनाव पार्टी चिह्न पर लड़ेंगे या नहीं, इसका फैसला बताया जाएगा। इसके अलावा चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
कांग्रेस
कांग्रेस : संगठन की संरचना ही अभी अधूरी, नहीं हुआ फैसला
स्थानीय निकाय चुनाव में उम्मीदवार पार्टी चिह्न के साथ उतरेंगे या नहीं, इसे लेकर अभी कांग्रेस पार्टी फैसला नहीं कर पाई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजकुमार शर्मा ने बताया कि अभी बैठक चल रही है। बैठक के बाद तय किया जाएगा कि चुनाव पार्टी चिह्न पर लड़ना है या नहीं। हालांकि अभी तक पार्टी जिला स्तरीय पदाधिकारियों की घोषणा भी नहीं कर पाई है, इसलिए जिला कार्यकारिणी खाली पड़ी है।
इनेलो : बैठक में तैयारी की जाएगी चुनाव की रूपरेखा
स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर इनेलो ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। इनेलो जिलाध्यक्ष कश्मीर सिंह करीवाला का कहना है कि केवल चेयरमैन पद का चुुनाव पार्टी चिह्न पर लड़ा जाएगा। इसके अलावा समर्थित उम्मीदारों को मैदान में उतारा जाएगा। इसके अलावा 28 और 29 मई को इनेलो के प्रधान महासचिव विधायक अभय सिंह चौटाला कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। इसके विस्तार से मंथन और चर्चा के बाद आगामी रूपरेखा तैयार की जाएगी।