
कुमारसैन (शिमला)। देश-विदेश से आने वाले सैलानियों को आकर्षित करने के लिए नारकंडा नगर पंचायत ने कवायद तेज कर दी है। आने वाले समय में अब नारकंडा में सैलानियों को स्कीइंग के साथ-साथ स्केटिंग करने की सुविधा भी मुहैया करवाई जाएगी। इसके लिए नगर पंचायत नारकंडा ने दो जगह पर जमीन का चयन भी कर लिया है। इसका प्रस्ताव बनाकर प्रदेश सरकार को भेज दिया गया है। अगर सब कुछ योजना के अनुसार रहा तो जल्द नारकंडा में स्केटिंग रिंक का निर्माण कर लिया जाएगा। पर्यटक नगरी नारकंडा में हर वर्ष देश-विदेश से सैकड़ों सैलानी पहुंचते हैं। लेकिन, कई बार पर्याप्त बर्फबारी न होने के कारण यहां आने वाले सैलानियों को स्केटिंग करने का मौका नहीं मिल पाता है। इसी को ध्यान में रखकर नगर पंचायत नारकंडा ने यहां पर स्केटिंग रिंक बनाने का फैसला किया है। इसके लिए नगर पंचायत ने धोमड़ी और नेचर कैंप के पास दो जगह जमीन का चयन किया है, जहां स्केटिंग रिंक को बनाया जा सकता है। इसके बारे में नगर पंचायत नारकंडा के कार्यवाहक सचिव हरि कपूर ने बताया कि नगर पंचायत ने इसके बारे में प्रस्ताव पारित कर सरकार को आगामी कार्यवाही के लिए भेज दिया है। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही इस काम को जल्द शुरू कर दिया जाएगा।