अल्मोड़ा। राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा के चुनाव में हजारों मतदाताओं के नाम गायब होने के मामले की जांच के आदेश दिए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने अल्मोड़ा के जिलाधिकारी को इस मामले की जांच किसी वरिष्ठ अधिकारी से करवाकर रिपोर्ट भेजने को कहा है।
मालूम हो कि बीते दिनों हुए पालिका परिषद के चुनाव में अल्मोड़ा में हजारों मतदाताओं के नाम सूची से गायब थे जिससे वह मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सके। इस मामले को लेकर मतदाताओं में भारी आक्रोश देखा गया था। बीते दिनों पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने अल्मोड़ा भ्रमण पर आए राज्य निर्वाचन आयुक्त हरीश चंद्र जोशी से भी इस बारे में वार्ता की थी। पालिकाध्यक्ष ने पूर्व में भी निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर इस मामले की जांच कराने और दोषियों को दंडित करने की मांग की थी।
निर्वाचन आयोग ने पालिकाध्यक्ष के पत्र को संज्ञान में लेते हुए मतदाता सूची से हजारों मतदाताओं के नाम गायब करने, कुछ लोगों के नाम गलत तरीके से दर्ज करने सहित तैयार करने में हुई कथित अनियमितताओं की जांच किसी वरिष्ठ अधिकारी से करवाकर जांच रिपोर्ट आयोग को भेजने और कार्रवाई से अवगत कराने को कहा है। आयोग के सचिव एचबी थपलियाल ने इस संबंध में जिलाधिकारी को पत्र भेजा है। पत्र की प्रतिलिपि पालिकाध्यक्ष को भी भेजी गई है।