नहीं मिला दो माह से वेतन

सोलन। पीटीए शिक्षक संघ खंड कंडाघाट के पदाधिकारियों और सदस्यों ने दो माह से वेतन जारी न होने पर रोष जताया है। उनके अनुसार महंगाई के इस दौर में बिना वेतन के गुजारा करना काफी मुश्किल हो रहा है।
खंड इकाई के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार और पूर्व अध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि पीटीए शिक्षक दो माह से वेतन का इंतजार कर रहे हैं। राज्य सरकार की ओर से उक्त शिक्षकों का वेतन तथा वेतन वृद्धि की अधिसूचना पिछले माह इंटरनेट पर डाल दी गई है, लेकिन सोलन कोषागार के पास इसकी अधिसूचना न पहुंचने के कारण उनका वेतन रोक दिया गया है। पीटीए शिक्षक अजय कुमार, विशाल, विनोद, संतोषानंद, नरेंद्र, तरूण, विनित और महेंद्र आदि ने सरकार से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किए जाने का आग्रह किया है।

Related posts