
मनाली। नववर्ष के जश्न के लिए मनाली पूरी तरह से सज चुकी है। मनाली के होटलों में नववर्ष के लिए सैलानियों के मनोरंजन को शानदार इंतजाम किए गए हैं। लेकिन इस वर्ष मनाली में सैलानियों की आमद बेहद कम होने के कारण पर्यटन व्यवसायी निराश और हताश हैं। पिछले 20 वर्षों के बाद यह पहला मौका है कि मनाली नववर्ष आने वाले सैलानियों कि आमद कम है। इससे पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे पर निराशा साफ देखी जा सकती है। मनाली होटलियर एसोसिएशन के प्रधान अनूप राम ठाकुर ने कहा कि यह पहला मौका है जब मनाली में 6 माह से सैलानियों के आने का क्रम बेहद कम है।
उन्होंने कहा कि दशहरा, दिवाली, क्रिसमस ईव और अब न्यू ईयर का पर्यटन सीजन में सैलानियों की संख्या कम होना चिंताजनक है। हिमाचल टैक्सी आपरेटर यूनियन के महासचिव मकर ध्वज शर्मा ने कहा कि 6 माह से मनाली के पर्यटन सीजन को किसी नजर सी लग गई है। सैलानियाें की आमद बहुत कम है।
हिमाचल विंटर एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं मनाली नगर परिषद के अध्यक्ष रूप चंद नेगी ने कहा कि मनाली में पर्यटकों की संख्या छह माह से घटी है। इसको गति देने के लिए मनाली के लोगों और केंद्र तथा प्रदेश सरकार को मिलकर योजना बनानी होगी। कहा कि सर्दियों में पर्यटकाें को आकर्षित करने के लिए विंटर गेम्स को भी बढ़ावा देना होगा। सरकारों को भी ठोस योजनाएं बनानी होगी।