
शिमला। नवरात्र कार कंपनियों के लिए शुभ होते दिखाई दे रहे हैं। लोग नवरात्र के दौरान कार खरीदने को लेकर काफी उत्साहित हैं। कोई पहले नवरात्र को ही नई कार घर लाने की तैयारी में है तो कोई रामनवमी को। उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए कंपनियों ने भी कई आकर्षक ऑफर जारी किए हैं।
टाटा महेंद्रा चार तरह के आफर लाया है। महेेंद्रा के शिमला स्थित स्नो व्यू शोरूम के जीएम जगमोहन ने बताया कि नवरात्रों पर गाड़ी के साथ इंश्योरेंस फ्री, एक्सचेंज बोनस, प्राइवेट व सरकारी कर्मचारियों के लिए विशेष छूट व महेंद्रा के पुराने ग्राहकों के लिए लॉयलटी बोनस जारी किया गया है। नवरात्रों पर करीब 115 छोटी बड़ी गाड़ियों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। नवरात्रों से पहले गाड़ियों का एडवांस स्टाक मंगवा लिया गया है। कार कंपनी शैवरलेट ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं। शैवरलेट के शिमला स्थित राजवीर मोटर के जीएम विवेक गौतम ने बताया कि गाड़ियों की खरीद पर उपभोक्ताओं को 2.5 ग्राम का गोल्ड क्वाइन दिया जाएगा। मेगा ब्लाक बास्टर योजना के तहत स्क्रेच कूपन के जरिए उपभोक्ता नई स्पार्क भी जीत सकते हैं। बीट पर इंश्योरेंस के साथ दस हजार रुपये कीअसेसरी गिफ्ट दी जा रही है। नवरात्रों के लिए करीब 45 गाड़ियों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है जिनमें पचास फीसदी से अधिक शैवरलेट की ‘सेल’ गाड़ी है। हुंडई की गाड़ियों पर भी स्पेशल स्कीम निकाली गई है। तपन हुंडई के प्रबंध निदेशक तपन गोयल ने बताया कि नवरात्रों से पहले साठ से अधिक गाड़ियों की बुकिंग हो चुकी है और अभी भी जारी है। मारुति ने भी नवरात्रों पर ग्राहकों के लिए विशेष आफर निकाले हैं। गोयल मारुति के प्रबंध निदेशक सहज शब्द गोयल ने बताया कि मारुति ने नवरात्रों पर अपनी हर गाड़ी के लिए अलग स्कीम निकाली है। ग्राहकों को फ्री म्यूजिक सिस्टम से लेकर इंश्योरेंस तक दी जा रही है। नवरात्रों से पहले विशेष तौर पर अतिरिक्त गाड़ियों की खेप भी मंगवाई गई है।